मालगाड़ी ने वंदे भारत का लगाया बेड़ा पार! बुरे वक्त में दिया साथ

Vande Bharat stopped in Etawah: वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन को हटाकर मालगाड़ी का इंजन लगाकर इसे भरथना रेलवे स्टेशन ले जाया गया. प्रयागराज रेलवे मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में बड़ी तकनीकी खामी आई है, जिसके कारण ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद ट्रैक पर रुक गई.

मालगाड़ी ने वंदे भारत का लगाया बेड़ा पार! बुरे वक्त में दिया साथ
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भरथना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच सुबह करीब सवा नौ बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रुक गई, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खामी आने के कारण यह ट्रेन बीच रास्ते में रुक गई. वंदे भारत एक्सप्रेस के रुकने की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन शुरुआती जांच में वे समस्या का कारण पता नहीं लगा सके. ट्रेन के रुकने के बाद यात्री नीचे उतरकर खड़े हो गए, जिनमें अति महत्वपूर्ण लोग और राजनेता भी शामिल थे. वंदे भारत में लगा मालगाड़ी का इंजन समस्या के समाधान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन को हटाकर मालगाड़ी का इंजन लगाकर इसे भरथना रेलवे स्टेशन ले जाया गया. प्रयागराज रेलवे मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में बड़ी तकनीकी खामी आई है, जिसके कारण ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद ट्रैक पर रुक गई. ट्रेन में सवार थे करीब 750 यात्री इस घटना के दौरान ट्रेन में लगभग 750 यात्री सफर कर रहे थे. इन यात्रियों को अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए कानपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें श्रम शक्ति एक्सप्रेस के माध्यम से बनारस ले जाया जाएगा. Tags: Etawah news, Local18, Railway News, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed