भारी बारिश ने मचाया तांडव यूपी के इस जिले में बिजली के पोल उखड़े

इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर, विकास भवन परिसर बरसात के पानी से लवालब बना हुआ नजर आ रहा है.

भारी बारिश ने मचाया तांडव यूपी के इस जिले में बिजली के पोल उखड़े
रजत कुमार/ इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भारी बरसात ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. बरसात के कारण दर्जनों गांव में लगे बिजली पोल गिर जाने के कारण पावर सप्लाई बंद हो गई है. बुधवार तड़के से हो रही झमाझम बरसात से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जल भराव जैसी स्थितियां पैदा हो गई है. इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर, विकास भवन परिसर बरसात के पानी से लवालब बना हुआ नजर आ रहा है. भारी बरसात के बीच इटावा जिले के बसरेहर में दीवार गिरने की घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. हालांकि घायल हालत में महिला को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय साहित्य चिकित्सालय उसके परिजन लेकर के आए थे, डॉक्टर के मृत घोषित कर दिए जाने के बाद महिला के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही घर वापस लेकर चले गए हैं. इटावा जिले के तापमान में काफी कमी देखी जा रही है. इटावा जिले का तापमान घटकर के 26 डिग्री पहुंच गया है. तापमान घटने से गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत भी महसूस हो रही है. कृषि विशेषज्ञ ऐसा बता रहे हैं कि इस बरसात का फायदा धान के किसानों को सबसे अधिक मिलेगा. क्योंकि गर्मी के चलते धान की फसल सूखने के कगार पर आ गई थी, लेकिन बरसात में धान किसानों को बड़ी राहत दे दी है. भारी बरसात के बीच जसवंत नगर इलाके के अंडावली और कोकावली गांव में खासा नुकसान हुआ है. इन गावों में दस पेड़ ओर दर्जन भर की सख्या में बिजली पोल गिर गए हैं, जिस कारण दोनों गांवों की पावर सप्लाई भी बंद हो गई है. भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुजीपुरा गांव में विद्युत तार टूटकर गिरने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई है. बाडपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदन समेत आधा दर्जन गांवों में चक्रवर्ती तूफान का असर देखा गया है. किसी गांव वाले की दीवार गिरी है, तो किसी का टीन शेड आसमान में उड़कर चला गया है. दर्जनों बिजली के पोल जमीन पर धराशाई हो गए हैं. इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अपनी गर्भवती को भर्ती करने आए मोहम्मद शकील बताते हैं कि बरसात से अस्पताल में पानी पूरी तरह से भर गया है, मरीज और तीमारदारों को यहां तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed