जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी को किस बात पर आया गुस्सा
जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी को किस बात पर आया गुस्सा
दिल्ली में पानी संकट को लेकर राजनीति अब और तेज हो गई है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और एलजी वीके सक्सेना के बीच पानी संकट पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस राजनीति में अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भी शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली में पानी संकट को लेकर राजनीति अब और तेज हो गई है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और एलजी वीके सक्सेना के बीच पानी संकट पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस राजनीति में अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता भी शामिल हो गए हैं. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कल सीएम अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के कुछ ही घंटे के बाद आतिशी ने दिल्ली के एलजी पर गाली देने का आरोप लगा दिया. गुरुवार को तो आतिशी ने कहा कि एलजी ने मुझे जमकर गालियां दी हैं. वहीं, दूसरी तरफ एलजी ऑफिस ने कहा है कि पानी के मुद्दे पर आतिशी अब राजनीति शुरू कर दी है.
एलजी ऑफिस ने पत्र लिखकर आतिशी से पूछा कि आप कहती हैं कि उपराज्यपाल ने टैंकर माफिया पर नकेल नहीं कसा? क्या आम आदमी पार्टी ने कभी भी इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की? क्या इस बाबत दिल्ली सरकार कोई भी मंत्री कभी उपराज्यपाल से मिलने की कोशिश की? एलजी ऑफिस ने कहा है कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है. मुनक नहर से आने वाला पानी दिल्ली में ही टैंकरों से चोरी किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: बिहार में फिर से लहलहाएगी नौकरी की फसल? किसान होंगे खुशहाल… देश की सबसे युवा सांसद ने कह दी बड़ी बात
वहीं, आतिशी का कहना है, एलजी ने मुझे गालियां दी’ आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आज एलजी ऑफिस ने सभी पत्रकारों को एक प्रेस रिलीज़ भेजा. उसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं. मेरे बारे में बहुत खराब बातें कहीं है. मैं एलजी साहब से हाथ जोड़ के इतना ही कहूंगी- मुझे पता है कि आप और भाजपा वाले हमसे बहुत नफरत करते हैं, क्योंकि दिल्ली वाले बार बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाते हैं. लेकिन हमसे नफ़रत करते-करते, आपको दिल्ली वालों से नफरत हो गई है. आपने हमें जितनी गालियां देनी हैं, दे दीजिए, आपने हमें जितना बुरा भला कहना है, कह लीजिए। लेकिन हमसे नफरत की वजह से आप दिल्ली वालों के हक का पानी मत रुकवाइये. दिल्ली वाले पानी की कमी से बहुत परेशान हैं. अगर हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को पानी दे देगी, तो सभी दिल्ली वालों को आराम मिलेगा.’
इधर पानी संकट पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनकर आई बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मोर्चा संभाला. स्वराज ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में जल संकट के लिए आम आदमी सरकार जिम्मेदार है. आम आदमी पार्टी की सरकार की नियत ठीक हो तो नीति भी बदल जाती है. लेकिन, आम आदमी पार्टी सरकार की नियत ही नहीं है काम करने की. एसी रूम में बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने समस्या का हल नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट ने भी आप सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई है.’
ये भी पढ़ें: ‘हनुमान’ ही नहीं नीतीश के ‘ललन’ पर भी भारी पड़े जीतन राम मांझी… जीत लिया PM मोदी का दिल और मोह लिया मन
स्वराज ने कहा है कि दिल्ली में 40 परसेंट से ज्यादा पानी बर्बाद हो रहा है और इसके लिए आम आदमी पार्टी क्या कर रही है? दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है. ये जो पानी का संकट बना है, ये प्राकृतिक नहीं है. ये आम आदमी पार्टी की देने है क्योंकि उनकी नियत ही नहीं है काम करने की. 40 परसेंट से ज्यादा पानी दिल्ली में बर्बाद हो रह है क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड का जितना इंफ्रास्ट्रक्चर है वो चरमरा रहा है और जो दिल्ली में ऑपरेट कर रहा है.’
इधर, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, एलजी ने पिछले दिनों वॉटर ऑग्मेंटेशन के कई प्रोजेक्ट को रोकने का काम किया है. दिल्ली को करीब 1200 MGD पानी चाहिए लेकिन 900 के करीब ही आ रहा है. एलजी अड़चन डाल रहे हैं. अपनी मर्यादा भूल कर राजनीति करने पर उतारू हो चुके हैं.
Tags: Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 10:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed