एम्स प्रोफेसर के पक्ष में उतरे फैकल्टी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन और सामूहिक
एम्स नई दिल्ली में सेक्सुअल हेरेसमेंट के आरोप में एचओडी पद से हटाए गए डॉ. एके बिसोई को बहाल करने की मांग कर रहे फैकल्टी एसोसिएशन फेम्स ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन का कहना है कि अगर डॉ. बिसोई को बहाल नहीं किया गया तो डॉक्टर शनिवार को सामूहिक अवकाश पर चलेग जाएंगे.