बेगूसराय पुलिस ने RJD नेता से की बदसलूकी महिला और नाबालिग से थाने में मारपीट

Begusarai News: सरकार और बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा लागातार पुलिसकर्मियों को पीपुल फ्रेंडली बनने की नसीहत दी जाती है पर बेपरवाह पुलिसकर्मी कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे पुलिस की छवि दागदार बन जाती है. ताजा मामला बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिसकर्मियों पर आरजेडी नेता और उनके परिवार के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है.

बेगूसराय पुलिस ने RJD नेता से की बदसलूकी महिला और नाबालिग से थाने में मारपीट
बेगूसराय. बिहार में बढते अपराध के बीच अपराधियों के सामने बौनी बनी रहने वाली पुलिस वर्दी के रॉब में निहत्थे लोगों पर जुल्म ढाने को अपना शान समझती है. बेगूसराय पुलिस पर ऐसा ही आरोप जिला राजद के प्रधान महासचिव और उसके परिवार के लोगों ने लगाया है. आरोप के अनुसार, मामूली विवाद में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने दो महिला समेत एक नाबालिग की थाने ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इतना ही इस पिटाई में महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी लाठी डंडे से जुल्म ढाया गया. महिला और युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उन लोगो ने गलत तरीके से गिरफ्तारी पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी. इसका परिणाम था कि महिला को थाने ले जाकर पुरुष और महिला पुलिसकर्मियो ने एक साथ बुरे तरीके से मारपीट की. इस घटना मे घायल तीन लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित बिहार की डीजीपी से आरोपी महिला और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. घटना बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना में आरोप है कि राजद महासचिव राम सखा महतो के परिवार की दो महिला और उसके पुत्र पर थाने में ले जाकर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. राम सखा महतो की पत्नी उसके पुत्र और उनकी भाभी की थाने पर ले जाकर पुलिस और महिलाकर्मियों ने प्राइवेट पार्ट सहित पूरे शरीर पर लाठी डंडे लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की. घटना के संबंध में राम सखा महतो ने बताया कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिसकी वजह से समाज में होने वाले लड़ाई झगड़ों सहित अन्य मामलों के निपटारे को सुलझाने का काम करते हैं. उनके द्वारा चौकीदार द्वारा शराब माफिया से सांठ गांठ सहित का विरोध किया जाता रहा है. इसी क्रम में कुछ दिन पहले उनके बड़े भाई के दामाद द्वारा चार चक्का वाहन से कहीं आने जाने के दौरान पुलिसकर्मियों के रोके जाने पर नहीं रुकने पर पुलिसकर्मियों ने उनके दामाद सहित दो लोगों की थाने में ले जाकर गंभीर रूप से पिटाई की. रामसखा महतो ने बताया कि इसके बाद उनके दामाद को छोड़ने के बदले में पुलिसकर्मियों ने पच्चीस हजार रूपये बतौर घूस मांगे. जान बचाने के लिये उनके दामाद द्वारा पैसा देने की स्वीकृति दी गई जिसके बाद उन्हें थाने से छोड़ा गया. लेकिन, उनके दामाद किसी कारणवश पैसे नहीं दे सके. वहीं, इस घटना के विरोध मे राम सखा महतो ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ थाना पहुंच इस घटना पर विरोध दर्ज कराया और पैसे देने से इंकार किया. आरोप के अनुसार, इसी से चिढ़ से थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने निशाने पर ले कर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. राजद नेता रामसखा महतो के अनुसार, इसी बीच गांव के ही दो भाइयों के बीच के विवाद को उनके द्वारा सलटाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच एक पक्ष के द्वारा लड़ाई झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई. तभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर रामसखा महतो की खोज करने लगी. रामसखा महतो के घर पर नहीं मिलने पर पुलिस के द्वारा गाली गलौच और खींचतान किये जाने पर परिवार के लोगों ने इसका विरोध जताया तो पुलिसकर्मियों ने जबरन परिवार की तो पहले और उनके बेटे को हिरासत में लेकर थाने ले आई और थाने के ऊपरी छत पर ले जाकर महिलाओं और उनके पुत्र की अलग अलग बेरहमी से पिटाई की. महिलाओं की महिला पुलिस और पुरूष पुलिसकर्मी एक साथ पिटाई करते रहे. घटना के संबंध में पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पिटाई के दौरान वह लगातार अपनी तबीयत खराब होने की आरजू मिन्नत करती रही पर पुलिसकर्मियों ने नहीं बख्शा और उनकी लाठी घूसों और लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करते रहे जिससे वो लोगो बुरी तरीके से घायल हो गईं. घटना के संबंध में रामसखा महतो ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वो ग्रामीणों के सहयोग से थाना पहुंचे और पीड़ित से मिलने की जिद करने लगे तो बाद में रात में पीआर बॉन्ड बनाकर महिलाओं को छोड़ा गया. रामसखा महतो ने आरोप लगाया है कि अगर वह मौके पर मिल जाते तो उनका एनकाउंटर हो सकता था. घटना के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और डीजीपी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस पूरी घटनाक्रम से परिवार के लोग जहां सदमे में हैं, वहीं पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस मामले में अभी पुलिस का पक्ष लेने की कोशिश की गई है, लेकिन पुलिस का वक्तव्य अभी तक नहीं मिला है. Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar crime news, Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed