IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं होते हैं ये भी कोर्स मिल जाएगा लाखों का पैकेज

Study at IIM, Part Time Management Courses: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएम में एमबीए के साथ ही कई अन्य कोर्सेस की भी पढ़ाई होती है. आईआईएम के पार्ट टाइम मैनेजमेंट कोर्स लाखों का पैकेज आसानी से दिलवा सकते हैं. इनमें से कई शॉर्ट टर्म कोर्स सिर्फ 6 महीने से 1 साल की ड्यूरेशन के हैं.

IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं होते हैं ये भी कोर्स मिल जाएगा लाखों का पैकेज
नई दिल्ली (Study at IIM, Part Time Management Courses). आईआईएम के फुल टाइम एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कैट पास करना जरूरी है. अगर कैट में कम स्कोर की वजह से आप एमबीए कोर्स में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं तो आईआईएम के शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. पार्ट टाइम मैनेजमेंट कोर्स करके भी लाखों की सैलरी वाली नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं (High Paying Jobs). इनमें एडमिशन के लिए हर आईआईएम के अपने नियम हैं. भारत में रहकर एमबीए करने के इच्छुक ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन हाई कॉम्पिटीशन की वजह से इसमें कुछ ही स्टूडेंट्स टॉप पर्सेंटाइल हासिल कर पाते हैं. विभिन्न आईआईएम एमबीए के अलावा भी मैनेजमेंट के कई कोर्स ऑफर करते हैं. ये 6 महीने से 1 साल की ड्यूरेशन के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं (Short Term Courses). इनमें एडमिशन के लिए आईआईएम का टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू पास करना जरूरी है. Part Time Management Courses: आईआईएम में क्या पढ़ सकते हैं? आईआईएम एमबीए कोर्स के लिए जाने जाते हैं. लेकिन देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज एमबीए तक ही सीमित नहीं हैं. आईआईएम से एमबीए के अलावा भी कई कोर्स कर सकते हैं. जानिए उनकी डिटेल्स. Management Courses List: मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट आईआईएम पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टोरल और एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर करते हैं, जैसे कि- एमबीए/ पीजीपी (MBA/PGP): मैनेजमेंट का दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम सभी आईआईएम में करवाया जाता है. यह फ्लैगशिप प्रोग्राम है. इसे रेगुलर एमबीए प्रोग्राम के बराबर ही माना जाता है. आईआईएम एक्ट 2017 लागू होने के बाद ज्यादातर आईआईएम ने एमबीए डिग्री देनी शुरू कर दी है. ईपीजीपी (EPGP): लगभग सभी आईआईएम एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम यानी कि ईपीजीपी ऑफर करते हैं. यह कोर्स मिड लेवल प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है. 5-12 साल के वर्क एक्सपीरियंस वाले युवा यह कोर्स कर सकते हैं. आईपीएम (IPM): इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानी आईपीएम 5 साल का मैनेजमेंट कोर्स है. 12वीं पास स्टूडेंट्स आईपीएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईएम इंदौर, आईआईएम रोहतक, आईआईएम रांची, आईआईएम बोध गया और आईआईएम जम्मू से आईपीएम कर सकते हैं. पीजीपीएक्स (PGPX): कुछ आईआईएम 1 साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम ऑफर करते हैं. आप विभिन्न आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रोग्राम से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है और साथ ही कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. एफपीएम (FPM): कुछ आईआईएम  फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानी एफपीएम कोर्स ऑफर करते हैं. यह डॉक्टोरल प्रोग्राम है. दुनियाभर में इसकी मान्यता पीएचडी के बराबर है. अगर आप मास्टर्स कर चुके हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. सर्टिफिकेट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Certificate Executive Programmes): इसे पार्ट टाइम कोर्स या शॉर्ट टर्म कोर्स भी कह सकते हैं. ज्यादातर आईआईएम कम ड्यूरेशन के एग्जीक्यूटिव एमबीए/ईएमबीए कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट वाले पार्ट टाइम प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं. इनमें से किसी भी कोर्स का डिप्लोमा/ डिग्री/ सर्टिफिकेट हासिल करके लाखों के पैकेज वाली नौकरी हासिल की जा सकती है. यह भी पढ़ें- लग्जरी लाइफ जीने के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन, हर महीने लाखों में मिलेगी सैलरी Tags: Career Tips, IIM Ahmedabad, Job and career, Otherote, Top management collegeFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 12:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed