5 साल का खास एमबीए कोर्स मिलेंगी दो डिग्रियां नोट कर लीजिए पूरा सिलेबस

Integrated MBA Syllabus: इन दिनों डुअल डिग्री/ इंटीग्रेटेड कोर्सेस ट्रेंड में हैं. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले भी बीबीए+एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. यह एमबीए कोर्स 5 सालों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इंटीग्रेटेड एमबीए का सिलेबस नॉर्मल एमबीए कोर्स से ज्यादा विस्तृत है. जानिए इसमें एडमिशन लेने के फायदे.

5 साल का खास एमबीए कोर्स मिलेंगी दो डिग्रियां नोट कर लीजिए पूरा सिलेबस
नई दिल्ली (Integrated MBA Syllabus). इंटीग्रेटेड एमबीए (इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) 5 साल का पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम है. इसे बीबीए और एमबीए का इंटीग्रेटेड कोर्स भी कह सकते हैं. कई टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में इंटीग्रेटेड एमबीए की पढ़ाई करवाई जाती है. इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स के सिलेबस में मैनेजमेंट, अकाउंट्स, ऑपरेशंस, स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग जैसे टॉपिक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है. इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में स्टूडेंट्स को बिजनेस मैनेजमेंट का व्यापक ज्ञान मिलता है (Dual Degree Management Course). इसके फाइनल सेमेस्टर में विशेषज्ञता वाले विषय चुन सकते हैं. इसमें इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट वर्क के बेहतरीन अवसर मिलते हैं. इसके साथ ही इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग का खास मौका भी मिल जाता है. इसमें अच्छी सैलरी वाली नौकरी के बेहतरीन अवसर भी मिल सकते हैं. अगर आप इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने वाले हैं तो जानिए 5 सालों का पूरा सिलेबस. Integrated MBA Syllabus: इंटीग्रेटेड एमबीए सिलेबस हायर एजुकेशन के लिए किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसका सिलेबस पता कर लेना चाहिए. इससे अपनी प्लानिंग करना आसान हो जाता है. जानिए एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स का सिलेबस. एमबीए फर्स्ट ईयर सिलेबस 1- बिजनेस मैनेजमेंट के बेसिक्स (Business Management) 2- अकाउंटिंग और फाइनेंस 3- मार्केटिंग मैनेजमेंट 4- ऑपरेशन मैनेजमेंट 5- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट यह भी पढ़ें- इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, कंफर्म हुई डेट, अब जानिए कब मिलेगी सरकारी छुट्टी एमबीए सेकंड ईयर सिलेबस 1- फाइनेंशियल मैनेजमेंट 2- मार्केटिंग रिसर्च 3- ऑपरेशन रिसर्च 4- ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट 5- बिजनेस लॉ एमबीए थर्ड ईयर सिलेबस 1- स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट 2- इंटरनेशनल बिजनेस 3- एंटरप्रेन्योरशिप 4- बिजनेस एथिक्स 5- कॉर्पोरेट गवर्नेंस यह भी पढ़ें- 1, 2 या 5 नहीं, 9 तरह का होता है एमबीए, डिग्री मिलते ही लाखों की सैलरी पक्की एमबीए फोर्थ ईयर सिलेबस 1- फाइनेंशियल एनालिसिस 2- मार्केटिंग स्ट्रैटेजी 3- ऑपरेशन मैनेजमेंट 4- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 5- बिजनेस प्लानिंग एमबीए फिफ्थ ईयर सिलेबस 1- मास्टर्स थीसिस 2- प्रोजेक्ट वर्क 3- इंटर्नशिप यह भी पढ़ें- गूगल में 2 साल काम करने का मौका, 5 लाख तक सैलरी, कौन कर सकता है अप्लाई Integrated MBA Course Benefits: एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स के फायदे 1. व्यापक ज्ञान: इंटीग्रेटेड एमबीए बिजनेस मैनेजमेंट में व्यापक ज्ञान प्रदान करता है. 2. समय और पैसे की बचत: यह प्रोग्राम 5 साल में पूरा होता है. इससे स्टूडेंट्स को अलग-अलग कोर्स करने की जरूरत नहीं होती. 3. रोजगार के बेहतर अवसर: इंटीग्रेटेड एमबीए स्टूडेंट्स को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करता है. 4. विशेषज्ञता: एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में विभिन्न विशेषज्ञता में से अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं. 5. इंटरनेशनल एक्सपोजर: कई मैनेजमेंट कॉलेजों में इंटरनेशनल एक्सपोजर के अवसर उपलब्ध हैं. 6. नेटवर्किंग: इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग का मौका मिलता है. 7. पर्सनल डेवलपमेंट: इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में व्यक्तिगत विकास के खास अवसर मिलते हैं. Tags: Career Tips, Job and career, Top management collegeFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 06:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed