राजस्थान में गजब की सर्दी! जयपुर से लेकर कोटा तक 21 जिलों में स्कूल बंद
राजस्थान में गजब की सर्दी! जयपुर से लेकर कोटा तक 21 जिलों में स्कूल बंद
Schools Closed in Rajasthan: राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों के स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है. जयपुर, कोटा, बीकानेर समस्त विभिन्न जिलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि विंटर वेकेशन अपडेट चेक करके ही स्कूल जाएं.
नई दिल्ली (Schools Closed in Rajasthan). राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है. जयपुर, कोटा, बीकानेर समेत कई जिलों में स्कूल मकर संक्रांति के बाद ही खोले जाएंगे. राजस्थान में 20 से ज्यादा जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पहले 7 जनवरी 2025 को राज्य के सभी स्कूल खुलने वाले थे लेकिन अब अलग-अलग जिलों के स्कूल अलग-अलग डेट से खुलेंगे.
शिविरा पंचांग के अनुसार, राजस्थान में विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक थी. फिर सोमवार (6 जनवरी) को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर स्कूलों में सरकारी छुट्टी थी (Rajasthan School Holidays). इसके बाद राजस्थान में आज यानी 7 जनवरी 2025 से स्कूल खुलने वाले थे लेकिन उससे पहले ही छुट्टियां बढ़ाने का आदेश आ गया. कुछ स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के जरिए परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी. जानिए राजस्थान के किस जिले में स्कूल कब तक बंद रहेंगे. School Holidays in Rajasthan: राजस्थान स्कूल हॉलिडे 2025
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विंटर वेकेशन बढ़ाने के संबंध में जिला कलक्टरों को निर्देश जारी किए हैं. अत्यधिक शीतलहर और सर्दी के चलते जिला कलेक्टर अपने यहां स्कूल हॉलिडे बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं. मौसम के पूर्वानुमान को देखकर संबंधित जिला कलेक्टर अवकाश बढ़़ा सकते हैं. संबंधित जिले के कलेक्टर स्कूल संचालन का समय बदलने का आदेश भी जारी कर सकते हैं. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भिजवा दिया है. जयपुर में कब खुलेंगे स्कूल?
जयपुर जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल स्टूडेंट्स को ठंड में राहत प्रदान की गई है. शीतलहर को देखते हुए जयपुर के स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है. जयपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया है. यहां 7 और 8 जनवरी 2025 को सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश जयपुर जिले के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों पर लागू रहेगा.
यह भी पढ़ें- यूपी में ठंड का सितम, इन जिलों में फिर आया छुट्टी का आदेश, सभी स्कूल बंद धौलपुर में कब खुलेंगे स्कूल?
धौलपुर जिले में सर्दी का कहर देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संवेदनशील फैसला लिया है. यहां गलन भरी सर्दी के बीच कल से अगले 3 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. धौलपुर में 9 जनवरी 2025 तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. यहां के सभी निजी और सरकारी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. धौलपुर में 10 जनवरी 2025 से स्कूल खुलने की उम्मीद है. कोटा में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
कोचिंग मंडी के तौर पर मशहूर कोटा में भी सर्दी का सितम बढ़ गया है. आज का मौसम देखते हुए कोटा के कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने स्कूलों का अवकाश 6 जनवरी से बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया है. कोटा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी. स्कूल चाहें तो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों को पढ़ा सकते हैं. वहीं, सीनियर क्लासेस यानी 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स नई टाइमिंग के हिसाब से स्कूल जा सकते हैं. इन जिलों में 11 जनवरी तक छुट्टी
हनुमानगढ़ के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर कानाराम ने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. कोटपूतली में भी 11 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. यहां जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने क्लास 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आगे छुट्टी बढ़ाई जाएगी या नहीं, यह फैसला मौसम को देखते हुए लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अमेरिका, चीन, जापान में सख्त नियम, मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते स्कूल बीकानेर और टोंक में भी स्कूल बंद
बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भी स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है. बीकानेर में कक्षा 1 से 8वीं तक की क्लासेस में पढ़ाई करने वाले बच्चों के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इसी तरह टोंक में भी शीतलहर का असर जारी है. यहां 8वीं तक के बच्चों के लिए 7-8 जनवरी को छुट्टी रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने यह फैसला लिया है. हालांकि शिक्षकों को स्कूल जाना होगा. भीलवाड़ा और झालावाड़ में भी स्कूल बंद
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है. यहां सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 7 जनवरी और 8 जनवरी को बंद रहेंगे. झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भी सर्दी और शीत लहर को देखते हुए जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यहां कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की 7 से 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. यह छुट्टी स्कूल स्टाफ के लिए नहीं है. करौली और सवाई माधोपुर में बढ़ी विंटर वेकेशन
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. 7 और 8 जनवरी को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी. वहीं, क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल टाइमिंग 10 बजे से निर्धारित कर दी गई है. सवाई माधोपुर के जिलाधिकारी शुभम चौधरी ने अत्यधिक सर्दी की वजह से विंटर वेकेशन एक्सटेंड कर दी है. क्लास 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स की 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें- स्कूली बच्ची ने उठाया ऐसा कदम, सदमे में माता-पिता, सरकार को बदलने पड़े नियम आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट के तहत हुई छुट्टी
चूरू में शीत लहर के बीच क्लास 1 से 8 तक के सभी बच्चों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश आया है. जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने 7 से 11 जनवरी 2025 तक स्कूलों में छुट्टियां रखने का नोटिस जारी किया है. यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जिला कलेक्टर ने यह फैसला लिया है. आदेश के उल्लंघन पर कार्यवाही की जाएगी. झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने भी 11 जनवरी तक विंटर वेकेशन बढ़ा दी है.
Tags: Rajasthan news, Rajasthan School, School closedFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed