राष्ट्रपति मुर्मू ने 17 प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

Rashtriya Bal Puraskar 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 प्रतिभाशाली बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी उपलब्धियों पर पूरा देश गर्व महसूस करता है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने 17 प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित
Rashtriya Bal Puraskar 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी 26 दिसंबर को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 17 प्रतिभाशाली बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. ये पुरस्कार सात विभिन्न श्रेणियों में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिए गए हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों पर पूरा देश गर्व महसूस करता है. उन्होंने इन बच्चों की असाधारण क्षमताओं और गुणों की सराहना की, जो न केवल उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि ये प्रतिभाशाली बच्चे आने वाले समय में विशेषकर 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा, एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने की परंपरा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, जिसे और मजबूत किया जाना चाहिए. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कोलकाता के अनीश सरकार की विशेष रूप से प्रशंसा की. अनीश, जो प्लेस्कूल और नर्सरी श्रेणी में सबसे कम उम्र के पुरस्कार विजेता हैं. उन्होंने अपनी असाधारण उपलब्धियों के माध्यम से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके साथ ही, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली 15 वर्षीय हेमबती नाग के साहस और मेहनत को भी सराहा. माता-पिता के असमय निधन के बावजूद हेमबती ने जीवन की सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में अपनी पहचान बनाई है. राष्ट्रपति ने हेमबती की दृढ़ता और साहस को अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा बताया. यह समारोह बच्चों की अपार संभावनाओं और उनके असाधारण योगदान को प्रोत्साहित करने का एक प्रतीक था, जो देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक कदम है. ये भी पढ़ें… 10वीं पास के साथ इस काम में हैं माहिर, तो RSSB में नौकरी पाने का मौका, बेहतरीन होगी सैलरी सरकारी स्कूल से पढ़ाई, फिर IIT से B.Tech, UPSC क्रैक करके बने IAS, अब मिली ये अहम जिम्मेदारी Tags: President Draupadi Murmu, President of IndiaFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 18:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed