7 राज्यों में खुलेंगे 28 नवोदय विद्यालय 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है बजट

Jawahar Navodaya Vidyalaya: भारत में शिक्षा को हर वर्ग और क्षेत्र के लिए सुलभ बनाने की नई पहल की गई है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने की जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में एक ट्वीट शेयर किया है. इससे देशभर में रोजगार के नए विकल्प भी उपलब्ध होंगे.

7 राज्यों में खुलेंगे 28 नवोदय विद्यालय 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है बजट
नई दिल्ली (Jawahar Navodaya Vidyalaya). देश के टॉप सरकारी स्कूल से पढ़ाई का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने भारत के 7 राज्यों में 28 जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की योजना बनाई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के विस्तार के लिए 8,231 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. इसे एक दशक का सबसे बड़ा विस्तार बताया जा रहा है. इससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास होगा. नवोदय विद्यालय स्कीम के तहत 7 राज्यों के उन जिलों में 28 नवोदय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे, जहां फिलहाल ये मौजूद नहीं हैं. इससे गरीब तबके के होनहार स्टूडेंट्स मुफ्त शिक्षा का फायदा उठा सकेंगे (JNV Admission). जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूल की लिस्ट में शामिल हैं. नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन हासिल करने के लिए कठिन प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. जानिए मौजूदा दौर में भारत में कितने नवोदय विद्यालय हैं और अब किन राज्यों में स्थापित किए जाएंगे. 661 नवोदय विद्यालय में हजारों छात्र नवोदय विद्यालय आवासीय, को-एजुकेशनल स्कूल हैं. यहां ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है. नवोदय विद्यालय में क्लास 6 से 12वीं तक हाई क्वॉलिटी वाली मॉडर्न एजुकेशन हासिल कर सकते हैं. इन स्कूलों में चयन परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. हर साल लगभग 49,640 स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन दिया जाता है. फिलहाल देश में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं. इनमें से 653 फंक्शनल हैं. यह भी पढ़ें- 80 हजार छात्रों के लिए बड़ी खबर, देश में खुलेंगे 100 से ज्यादा KV और JNV करोड़ों में स्थापित होंगे नए नवोदय विद्यालय  28 नवोदय विद्यालय स्थापित करने में 2359.82 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है. इनकी स्थापना के लिए 2024-2029 यानी 5 सालों का प्लान बनाया जा रहा है. इस बजट में कैपिटल कंपोनेंट खर्च 1944.19 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल खर्च 415.63 करोड़ रुपये शामिल किया गया है. नवोदय विद्यालय समिति नए नवोदय स्कूल के संचालन के लिए स्टाफ भी हायर करेगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. एक नवोदय विद्यालय में 47 लोगों के स्टाफ की जरूरत होती है. इस हिसाब से 1316 लोगों को रोजगार मिलेगा. कहां-कहां खुलेंगे नवोदय विद्यालय? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जारी किए गए बजट में 28 जवाहर नवोदय विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा (8) नवोदय विद्यालय खुलेंगे. अरुणाचल प्रदेश के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- अपर सुबनसिरी 2- Kradadi 3- लेपा राडा 4- लोअर सियांग 5- लोहित 6- पक्के-केसांग 7- शी-योमी 8- सियांग यह भी पढ़ें- इस स्कूल में मुफ्त में कर सकते हैं पढ़ाई, 12वीं तक नहीं देना होगा 1 भी रुपया असम के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- सोनितपुर 2- चराईदेव 3- होजाई 4- माजुली 5- दक्षिण सलमारा मनकाचर 6- वेस्ट कर्बियांगलॉन्ग मणिपुर के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- थौबल 2- कांगपोकी 3- नोनी कर्नाटक के किस जिले में खुलेगा नवोदय विद्यालय? 1- बेल्लारी महाराष्ट्र के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- ठाणे कर्नाटक के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- जगित्याल 2- निजामाबाद 3- भद्राद्री कोठागुडम 4- मेडचल मलकाजगिरी 5- महबूबनगर 6- संगारेड्डी 7- सूर्यापेट यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में क्या अंतर है? एडमिशन कैसे मिलेगा? पश्चिम बंगाल के किन जिलों में खुलेंगे नवोदय विद्यालय? 1- पूर्व बर्धमान 2- झरग्राम Tags: Jawahar Navodaya Vidyalaya, NEP 2020, PM Modi, School educationFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed