पीएम मोदी से आप भी कर सकते हैं सवाल जानें कब होगी परीक्षा पे चर्चा
पीएम मोदी से आप भी कर सकते हैं सवाल जानें कब होगी परीक्षा पे चर्चा
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स देते हैं. पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025, PM Modi). केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा पे चर्चा 2025 का यह आठवां संस्करण है. इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा (PPC 2025). अभी इसकी डेट अनाउंस नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में टाउन हॉल में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के लिए चुने जाने वाले लगभग 2500 स्टूडेंट्स को शिक्षा मंत्रालय PPC किट देगा. परीक्षा पे चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए 14 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2025 Date: परीक्षा पे चर्चा में क्या होगा?
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चों का एग्जाम स्ट्रेस दूर करने और उन्हें सफलता हासिल करने के लिए टिप्स देते हैं (PM Modi Pariksha Pe Charcha 2025). साथ ही उन्हें मोटिवेट भी करते हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री मोदी से डायरेक्ट सवाल भी पूछ सकते हैं. इस सरकारी कार्यक्रम में क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स, उनके अभिभावक और शिक्षक शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 2 महीने में है बोर्ड परीक्षा, कैसे करें तैयारी? 90% मार्क्स के लिए जानें टिप्स
How to register for Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीपीसी 2025 कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स/ अभिभावक/ शिक्षकों को अपने पूरे नाम और मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी की जरूरत होगी (PPC 2025 Registration Process). आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं.
1- परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर विजिट करना होगा.
2- वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करें.
3- अब अपनी कैटेगरी के अनुसार- Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent में से किसी एक को सेलेक्ट करें. उसके नीचे क्लिक टु पार्टिसिपेट पर क्लिक करें.
4- अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी एंटर करके रजिस्टर करें.
5- इसके बाद वहां मांगी गईं सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
यह भी पढ़ें- UP, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में बंद हुए स्कूल, जानिए विंटर वेकेशन का स्टेटस
Tags: Education news, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 11:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed