1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को मिलेगा PM मोदी का गुरुमंत्र इस डेट तक करें Apply

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए 14 जनवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स पंजीकरण कर चुके हैं.

1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को मिलेगा PM मोदी का गुरुमंत्र इस डेट तक करें Apply
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). पिछले 7 सालों से परीक्षा पे चर्चा का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इस साल जनवरी में परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण आयोजित किया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी. 1 महीने से भी कम समय में 1.5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. करोड़ों स्टूडेंट्स के अलावा 11.81 लाख से ज्यादा शिक्षकों और 2.44 लाख से ज्यादा पेरेंट्स ने भी परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है (PPC 2025). इच्छुक स्टूडेंट्स, टीचर्स और अभिभावक 14 जनवरी 2025 तक पीपीसी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर इसी तरह से आवेदन की संख्या में इजाफा होता रहा तो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. परीक्षा पे चर्चा 2025 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा पे चर्चा में क्या होता है? परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में इसका आयोजन किया जा सकता है. यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में होगा. आप ऑनलाइन मोड में भी इसका हिस्सा बन सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान देशभर से चयनित 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा. आप एग्जाम और करियर सहित विभिन्न मुद्दों पर पीएम से संवाद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- AI की मदद से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मिल जाएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स How to register for Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं- 1- ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर विजिट करें. 2- वेबसाइट के होमपेज पर अभी Participate करें बटन पर क्लिक करें. अपनी श्रेणी चुनें. 3- स्टूडेंट्स (सेल्फ पार्टिसिपेशन), स्टूडेंट्स (टीचर लॉगइन), अध्यापक और माता-पिता पर क्लिक करें. 4- फिर अपनी कैटेगरी के अंतर्गत “भाग लेने के लिए क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें. 5- अब अपना पूरा नाम एंटर करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर एंटर करें. 6- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गईं सभी डिटेल्स भरें. फिर फॉर्म को जमा कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें. Tags: Board exams, Education news, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed