देश के टॉप कॉलेज से किया लॉ फिर संगीत में एमए बिना कोचिंग के बन गईं IAS अफसर
देश के टॉप कॉलेज से किया लॉ फिर संगीत में एमए बिना कोचिंग के बन गईं IAS अफसर
Pallavi Mishra IAS Success Story: भोपाल की एक लड़की ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास कर खास मिसाल कायम की है. उसके इस सफर में उसके आईपीएस भाई ने मदद की. हम बात कर रहे हैं आईएएस पल्लवी मिश्रा की, जो फिलहाल नॉर्थ गोवा में पोस्टेड हैं. पल्लवी मिश्रा ने पहले एलएलबी किया और फिर संगीत में एमए. जानिए उनकी पूरी कहानी.
नई दिल्ली (Pallavi Mishra IAS Success Story). मन में कुछ करने की ठान लो तो रास्ता खुद निकल आता है. आईएएस पल्लवी मिश्रा मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. साथ ही क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग भी ली हुई है. उनके भाई आदित्य मिश्रा आईपीएस अफसर हैं. उन्हीं को देखकर मल्टी टैलेंटेड पल्लवी मिश्रा ने सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और आईएएस अफसर बनकर दूसरों के लिए मिसाल कायम की.
आईएएस पल्लवी मिश्रा ने अपनी स्कूली पढ़ाई भोपाल से पूरी की है. वह 2023 बैच की आईएएस अफसर हैं. उन्होंने 2022 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 73वीं रैंक हासिल की है (Pallavi Mishra IAS Rank). उनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां प्रो. डॉ. रेणु मिश्रा सीनियर साइंटिस्ट हैं. उनके बड़े भाई आदित्य मिश्रा इंदौर के डीसीपी हैं (Aaditya Mishra IPS). पल्लवी अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को और खास तौर पर बड़े भाई को देती हैं.
Pallavi Mishra IAS Education Qualification: टॉप लॉ कॉलेज से किया एलएलबी
आईएएस पल्लवी मिश्रा ने भोपाल से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली की जानी-मानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया. उनकी संगीत में काफी रुचि थी. इसलिए उसमें महारत हासिल करने के लिए लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने संगीत में एमए किया. वह प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर हैं. आईएएस पल्लवी मिश्रा बचपन में कम उम्र से ही स्वर्गीय पंडित सिद्धराम कोरवार से संगीत सीखने लगी थीं (Pandit Siddharama Swami Korwar).
यह भी पढ़ें- कोई सिर्फ 21 की उम्र में बना IAS, किसी ने बीमारी में दी परीक्षा, शानदार हैं इन अफसरों की कहानियां
Pallavi Mishra UPSC: यूपीएससी परीक्षा में 1 बार हुई थीं फेल
पल्लवी मिश्रा UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में फेल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोगुनी मेहनत के साथ फिर से तैयारी की. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले प्रयास में मेंस परीक्षा में फेल होने पर वह अपनी गलतियां समझ गई थीं (UPSC Exam Preparation Tips). अगले अटेंप्ट में उन्होंने उन्हीं गलतियों पर काम किया. फर्स्ट अटेंप्ट में उन्होंने निबंध का टॉपिक गलत पढ़ लिया था. यूपीएससी परीक्षा के दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने निबंध लेखन की काफी प्रैक्टिस की.
यह भी पढ़ें- UPSC में 4 बार फेल, फिर लिया 1 साल का ब्रेक, 5वें प्रयास में बन गईं IAS अफसर
Pallavi Mishra IAS Current Posting: सोशल मीडिया स्टार से कम नहीं हैं पल्लवी
आईएएस पल्लवी मिश्रा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं (Pallavi Mishra IAS Instagram). 62 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इन दिनों आईएएस पल्लवी मिश्रा नॉर्थ गोवा में पोस्टेड हैं (North Goa Assistant Collector). वह क्लाइमेट चेंज को लेकर काफी गंभीर हैं और इसमें सुधार के लिए अपना योगदान देना चाहती हं. वह चाहती हैं कि उनकी जहां भी पोस्टिंग हो, उस शहर में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे.
Tags: Goa news, IAS Officer, Motivational Story, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 09:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed