IIM में क्या पढ़ाया जाता है एडमिशन से पहले नोट करें पूरा सिलेबस
IIM में क्या पढ़ाया जाता है एडमिशन से पहले नोट करें पूरा सिलेबस
IIM MBA Syllabus: आईआईएम कोलकाता ने कैट 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. आईआईएम में एडमिशन लेने के इच्छुक युवा iimcat.ac.in पर कैट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. किसी भी आईआईएम में एडमिशन लेने से पहले वहां का सिलेबस चेक करना जरूरी है. इससे खुद को उसके लिए तैयार करना आसान हो जाता है.
नई दिल्ली (IIM MBA Syllabus). आईआईएम अहमदाबाद देश का टॉप मैनेजमेंट कॉलेज है. अन्य आईआईएम भी टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट में शामिल हैं. एमबीए की डिग्री हासिल करने का इच्छुक हर युवा किसी न किसी आईआईएम में ही एडमिशन लेना चाहता है. इसके लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. आईआईएम कैट रिजल्ट 2024 और उससे जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
कैट 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आईआईएम में एडमिशन की तैयारी शुरू कर सकते हैं (IIM Admission). किसी भी आईआईएम में दाखिले से पहले वहां का सिलेबस चेक करके आपका सफर आसान हो सकता है. एमबीए कोर्स 2 सालों का होता है (MBA Course Syllabus). इसके पहले साल में मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, स्ट्रैटेजी, बिजनेस के बेसिक्स सिखाए जाते हैं. एमबीए के आखिरी सेमेस्टर में स्टूडेंट्स अपनी पसंद की स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं. दुनियाभर में एमबीए पासआउट्स की काफी मांग है.
IIM MBA Syllabus: आईआईएम एमबीए सिलेबस
हर मैनेजमेंट कॉलेज का अपना एमबीए सिलेबस होता है (Management Course Syllabus). विभिन्न आईआईएम भी अपने स्टूडेंट्स के लिए अलग कोर्स और उसी हिसाब से सिलेबस को क्यूरेट करते हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) एमबीए पाठ्यक्रम में कई विषय शामिल किए जाते हैं. ये बिजनेस मैनेजमेंट के लिए जरूरी स्किल्स और नॉलेज को प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. नीचे आईआईएम एमबीए पाठ्यक्रम का सामान्य विवरण चेक कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें- CAT में पास या फेल? कैसे निकालें पर्सेंटाइल? तुरंत नोट करें फॉर्मूला
MBA 1st Year Syllabus: एमबीए फर्स्ट ईयर सिलेबस
1. मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेस: मैनेजमेंट के मूल सिद्धांत, मैनेजमेंट का वर्क प्रोफाइल और जिम्मेदारियां, मैनेजमेंट की प्रैक्टिसेस.
2. फाइनेंशियल मैनेजमेंट: इसमें फाइनेंशियल मैनेजमेंट के बेसिक प्रिंसिपल, फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसिस और फाइनेंस से जुड़े फैसले लेना शामिल है.
3. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट: इस विषय में ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट के बेसिक प्रिंसिपल, बेस्ट एंप्लॉई की नियुक्ति, ट्रेनिंग आदि से जुड़े फैक्टर्स सिखाए जाते हैं.
4. मार्केटिंग मैनेजमेंट: इसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट के बेसिक प्रिंसिपल, मार्केटिंग रिसर्च और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के बारे में बताया जाता है.
5. ऑपरेशंस मैनेजमेंट: इस सेगमेंट में ऑपरेशंस मैनेजमेंट के बेसिक्स, प्रोडक्शन मैनेजमेंट और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसी चीजें सिखाई जाती हैं.
6. स्टैटिस्टिक्स एंड रिसर्च मेथड: मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह विषय काफी अहम है. इसमें स्टैटिस्टिक्स, रिसर्च मेथड, डेटा एनालिसिस और रिसर्च रिपोर्ट लिखना सिखाया जाता है.
7. कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम: इसके बिना पूरा कोर्स की अधूरा है. इसमें डेटाबेस मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशंस को कवर किया जाता है.
8. बिजनेस कम्युनिकेशन: संचार किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है. एमबीए सिलेबस में भी इसे प्रमुखता से शामिल किया गया है.
9. एथिक्स एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी: नैतिक निर्णय लेना और सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों को समझना जरूरी है.
10. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट: ज्यादातर मैनेजमेंट कॉलेजों ने इसे एमबीए सिलेबस में शामिल किया है. इसमें प्रोजेक्ट प्लानिंग और उसका एग्जिक्यूशन शामिल है.
यह भी पढ़ें- CAT में इंजीनियर्स का दबदबा, 14 ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, सिर्फ 1 है नॉन IT
MBA 2nd Year Syllabus: एमबीए सेकंड ईयर सिलेबस
1. फाइनेंशियल मैनेजमेंट: एमबीए सेकंड ईयर में स्टूडेंट्स को स्पेशलाइजेशन का अवसर दिया जाता है. इसमें बेसिक से उठकर स्टैंडर्ड पर फोकस किया जाता है.
2. मार्केटिंग मैनेजमेंट: मार्केटिंग रिसर्च, स्टैंडर्ड प्रिंसिपल और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी.
3. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट: ह्यूमन रिसोर्स के स्टैंडर्ड प्रिंसिपल, एंप्लॉई डेवलपमेंट और एंप्लॉइज के साथ बेहतर रिश्ते बनाना.
4. ऑपरेशंस मैनेजमेंट: प्रोडक्ट मैनेजमेंट और सप्लाई चेन मैनेजमेंट.
5. स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट: स्ट्रैटेजी बनाना और स्ट्रैटेजिक निर्णय लेना.
6. इंटरनेशनल बिजनेस: इंटरनेशनल बिजनेस के बेसिक्स, ग्लोबल बिजनेस और ग्लोबल मैनेजमेंट.
7. एंटरप्रेन्योरशिप: एंटरप्रेन्योरशिप के बेसिक प्रिंसिपल, बिजनेस की योजना.
Tags: Cat, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed