विदेश से MBBS भारत में डॉक्टरी इस परीक्षा के बिना नहीं पूरा होगा सपना
विदेश से MBBS भारत में डॉक्टरी इस परीक्षा के बिना नहीं पूरा होगा सपना
FMGE Dec 2024 Exam Date: हर साल लाखों भारतीय एमबीबीएस करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. विदेश से एमबीबीएस करने के बाद भारत में डॉक्टरी करने के लिए एफएमजीई पास करना जरूरी है. इसके बिना भारत में डॉक्टर बनने का लाइसेंस नहीं मिलता है. जानिए इस साल एफएमजीई परीक्षा कब है.
नई दिल्ली (FMGE Dec 2024 Exam Date). एफएमजीई का फुल फॉर्म फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम है. विदेश से पढ़ाई करके भारत में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई पास करना जरूरी है. एफएमजीई का सक्सेस रेट कम है. हर साल लाखों मेडिकल ग्रेजुएट्स इसमें फेल हो जाते हैं. एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बता दें कि एफएमजीई 2024 का आयोजन NBEMS करेगा.
भारत में डॉक्टर बनना आसान नहीं है. इसके लिए 5 साल का एमबीबीएस कोर्स करना अनिवार्य है. एमबीबीएस कोर्स के लिए नीट परीक्षा पास कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. नीट दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कई कैंडिडेट्स नीट में फेल होने पर विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर लेते हैं. वहां से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने पर भी भारत में डॉक्टरी करना आसान नहीं है. इसके लिए एफएमजीई पास करना अनिवार्य है.
FMGE 2024 Registration: अक्टूबर में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम 12 जनवरी, 2024 को होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफएमजीई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 18 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. एफएमजीई 2024 रजिस्ट्रेशन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=fmge पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 4 पेपर, 200 अंक, नवंबर में होगी कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा, नोट कर लें गाइडलाइंस
FMGE Syllabus and Exam Pattern: चेक कर लें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
एनबीईएमएस ने अभी तक एफएमजीई 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है (FMGE 2024 Notification). हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी डिटेल्स सामने आ जाएंगी. एफएमजीई 2024 परीक्षा की तैयारी करने के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एडमिट कार्ड और परीक्षा शहरों की सूची जैसी हर डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें. एफएमजीई सिलेबस देखने के बाद उसके हिसाब से ही परीक्षा की तैयारी करने से पास होने की गारंटी बढ़ जाएगी.
FMGE Exam Pattern: एफएमजीई परीक्षा पैटर्न क्या है?
एफएमजीई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, इस परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं. हर भाग में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं. एफएमजीई प्रश्न पत्र में कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. एग्जाम में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. एफएमजीई परीक्षा में पास होने के लिए 300 अंकों में से कम से कम 150 अंक हासिल करना जरूरी है. एफएमजीई एग्जाम से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए NBEMS पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ब्रेक के बाद करियर में कैसे करें वापसी? नोट करें टिप्स, मिलेगी मुंहमांगी सैलरी
FMGE Registration Fees: 7 हजार से ज्यादा है फीस
एनबीई एफएमजीई परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय निर्धारित फीस का भुगतान करना होता है. पिछले साल अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए 7,080 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया था. इस साल भी आवेदन शुल्क यही रहने की उम्मीद है. अगर फीस बढ़ाई जाएगी तो इसकी जानकारी भी कैंडिडेट्स को सूचना बुलेटिन पोर्टल पर मिल जाएगी. कैंडिडेट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग यानी ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं.
How to apply for FMGE Dec 2024 Exam: एफएमजीई के लिए आवेदन कैसे करें?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं-
1- एफएमजीई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर एफएमजीई टैब पर जाएं.
3- एफएमजीई दिसंबर 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4- रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए एफएमजीई फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढे़ं- PhD के लिए खर्च किए 1 करोड़ रुपये, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने निकाल दिया बाहर
Tags: Entrance exams, Foreign university, Medical EducationFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 15:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed