क्लैट परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं जा पाएंगे टॉयलेट नोट करें सभी गाइडलाइंस
क्लैट परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं जा पाएंगे टॉयलेट नोट करें सभी गाइडलाइंस
CLAT 2025 Exam Guidelines: देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. देशभर में कल यानी 1 दिसंबर 2024 को क्लैट 2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. क्लैट परीक्षा से पहले जानिए सभी गाइडलाइंस.
नई दिल्ली (CLAT 2025 Exam Guidelines). क्लैट 2025 यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) 1 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. क्लैट 2025 परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. क्लैट 2025 देने वाले सभी कैंडिडेट्स को लॉ एंट्रेंस एग्जाम के दिशा-निर्देश पता होने चाहिए.
वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाने होंगे. इनके बिना क्लैट एग्जाम हॉल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर क्लैट 2025 एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. क्लैट एडमिट कार्ड पर भी रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम सेंटर से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई है. जानिए क्लैट 2025 एग्जाम गाइडलाइंस.
CLAT 2025: इन चीजों के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
क्लैट 2025 परीक्षा देने जा रहे हैं तो आज ही नीचे लिखे डॉक्यूमेंट्स एक फोल्डर में रख लें. इससे कल के लिए कोई काम नहीं बचेगा और आप बिना टेंशन के परीक्षा देने जा पाएंगे.
1- क्लैट प्रवेश पत्र (अगर प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो सेल्फ वेरिफाइड फोटो लेकर जाएं).
2- पहचान सत्यापन के लिए सरकार द्वारा जारी मूल फोटो पहचान पत्र.
3- मूल विकलांगता प्रमाण पत्र (पीडब्ल्यूडी/एसएपी उम्मीदवारों के लिए).
4- पहचान प्रमाण के तौर पर स्वीकार्य डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट: आधार कार्ड (लेटेस्ट फोटो के साथ अपडेट किया जाना चाहिए), पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड/ पीडीएस फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, किसान फोटो पासबुक, सीजीएचएस/ ईसीएचएस फोटो कार्ड, डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला कार्ड, लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाला पहचान प्रमाण पत्र, संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र.
यह भी पढ़ें- आईआईटी में करोड़ों का प्लेसमेंट कैसे मिलता है? समझिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
CLAT 2025 Guidelines: परीक्षा हॉल के अंदर लेकर जा सकते हैं ये चीजें
क्लैट परीक्षा हॉल के अंदर कुछ चीजें लेकर जाने की अनुमति है. नीचे लिखी चेकलिस्ट के अलावा आप अन्य कोई भी सामान लेकर नहीं जा सकते हैं-
1- काला या नीला बॉलपॉइंट पेन
2- पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल
3- एनालॉग घड़ी (स्मार्टवॉच पहनकर न जाएं)
4- प्रवेश पत्र और सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
CLAT 2025 Exam Timings: क्लैट 2025 टाइमलाइन
क्लैट परीक्षा वाले दिन शेड्यूल यानी टाइमिंग का ख्याल रखना जरूरी है. समय से पहले एग्जाम सेंटर तक पहुंच जाएं वर्ना आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है.
समयटाइमलाइनदोपहर 1.30 बजेलॉन्ग बेल: एग्जाम हॉल में एंट्री शुरूदोपहर 1.50 बजेशॉर्ट बेल: सीलबंद लिफाफे बांटने के साथ परीक्षा निर्देश बताए जाएंगेदोपहर 2 बजेलॉन्ग बेल: परीक्षा शुरू होगीदोपहर 2.15 बजेशॉर्ट बेल: इसके बाद किसी को भी एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगीदोपहर 2.30 बजेशॉर्ट बेल: परीक्षा के आधे घंटे पूरा होने का संकेतदोपहर 3 बजेशॉर्ट बेल: 1 घंटा बीतने का संकेतदोपहर 3.30 बजेशॉर्ट बेल: 1.5 घंटा बीतने का संकेतदोपहर 3.50 बजेशॉर्ट बेल: इस वॉर्निंग बेल से पता चलेगा कि सिर्फ 10 मिनट बचे हैंशाम 4 बजेलॉन्ग बेल: इस घंटी के बाद ओएमआर शीट पर लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी
क्लैट परीक्षा शुरू होने के बाद न करें ये गलती
क्लैट परीक्षा शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स को वॉशरूम ब्रेक लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले ही वॉशरूम हो आएं. पीडब्ल्यूडी/ एसएपी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे 40 मिनट रखा गया है. अन्य सभी अभ्यर्थियों को 2 घंटे में पेपर खत्म करना होगा. इस दौरान उन्हें किसी भी हाल में एग्जाम हॉल से बाहर जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी. क्लैट एग्जाम हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं.
यह भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें! ट्रंप ला सकते हैं नए नियम, अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने की अपील
Tags: Competitive exams, Entrance exams, National Law UniversityFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed