CBSE बोर्ड 12वीं में जिला टॉपर अब IIT बॉम्बे से कर रही हैं पढ़ाई

JEE Success Story: जिस उम्र में बच्चे यह सोचकर चिंतित रहते हैं कि साइंस लें या फिर आर्ट्स और कॉमर्स, उस उम्र में एक लड़की ने आईआईटी में जाने के लिए जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. वह अंतत: जेईई क्रैक किया और अभी वह आईआईटी से पढ़ाई कर रही हैं.

CBSE बोर्ड 12वीं में जिला टॉपर अब IIT बॉम्बे से कर रही हैं पढ़ाई
JEE Success Story: आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना हर युवाओं का होता है. लेकिन इस सपने को सच करने के लिए जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. ऐसे ही सपने को पूरा करने के लिए एक लड़की ने 9वीं क्लास से तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए वह कोचिंग क्लासेज भी जाना शुरू कर दी थी. कोविड के समय भी वह इसके लिए ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज लेने लगी थी. इसके बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी में दाखिला लिया. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम रिया अग्रवाल (Riya Agrawal) हैं. IIT बॉम्बे से कर रही हैं पढ़ाई रिया अग्रवाल (Riya Agrawal) आईआईटी बॉम्बे में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. वह यहां से डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में माइनर के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही हैं. रिया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से से ताल्लुक रखती हैं. आईआईटी तक की उनकी यात्रा दृढ़ता, धैर्य और भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक में इंजीनियर बनने के एक अटूट सपने की रही है. दूसरी बार में क्रैक किया जेईई पहली बार रिया (Riya Agrawal) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन के लिए वर्ष 2022 में आवेदन किया था. वह पूरे स्कूल में एक अच्छा छात्र होने के बावजूद जेईई में अच्छा रिजल्ट नहीं रहा. रिया ने सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाओं में अपने जिले में टॉप किया. रिया अपने जेईई के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी. इसलिए उन्होंने एक साल का अंतराल लिया, खुद को पूरी तरह से तैयारी के लिए समर्पित कर दिया. इसके बाद आखिरकार वर्ष 2023 में जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी बॉम्बे में अपना स्थान हासिल किया. IIT में जाने की ऐसे मिली प्रेरणा रिया अग्रवाल (Riya Agrawal) को इंजीनियरिंग करने की प्रेरणा मैथ्स और फिजिक्स के प्रति प्रेम और उनके नाना की वजह से आई. उनके नाना एक सिविल इंजीनियर थे, जिन्होंने आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने हमेशा आईआईटी में जीवन का सपना देखा था, जिसकी वजह से वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे अनगिनत वीडियो को देखती थी. उनके मन में कोई खास ब्रांच नहीं थी. उन्हें बस इतना पता था कि मैं आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहती हूं. ये भी पढ़ें… ISRO में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 200000 से अधिक है सैलरी Tags: Cbse board, Iit, IIT Bombay, Jee mainFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed