CAT में इंजीनियर्स का दबदबा 14 ने हासिल किए 100 परसेंटाइल सिर्फ 1 है नॉन IT

CAT Result 2024: आईआईएम कोलकाता ने कैट रिजल्ट जारी कर दिया है. कैट 2024 परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. कैट रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस साल 14 अभ्यर्थियों ने कैट रिजल्ट में फुल मार्क्स यानी 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं.

CAT में इंजीनियर्स का दबदबा 14 ने हासिल किए 100 परसेंटाइल सिर्फ 1 है नॉन IT
नई दिल्ली (CAT Result 2024). 24 नवंबर को कैट 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आईआईएम कोलकाता ने कैट रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आईआईएम में एडमिशन हासिल कर एमबीए करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से कैट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (CAT Scorecard). इसके लिए एप्लिकेशन क्रेडेंशियल के जरिए कैट वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. आईआईएम कोलकाता ने कल देर रात आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था (CAT 2024 Result). उसमें स्पष्ट लिखा है- कैट 2024 स्कोरकार्ड अब लाइव है. उम्मीदवार CAT 2024 वेबसाइट (https://iimcat.ac.in) पर लॉग इन करके CAT एप्लिकेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 14 अभ्यर्थियों ने कैट 2024 परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं. CAT 2024 Topper: टॉपर लिस्ट में छाए इंजीनियर्स इस साल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उनमें से 2.93 लाख ने परीक्षा दी थी. पिछले साल की तरह इस साल भी कैट रिजल्ट में इंजीनियर्स का दबदबा कायम है. कैट 2024 रिजल्ट में 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. कैट 2024 टॉपर लिस्ट में 14 में से 13 अभ्यर्थी इंजीनियर हैं. इस हिसाब से सिर्फ 1 अभ्यर्थी नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है. जेंडर के हिसाब से देखा जाए तो ग्रुप में 13 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार शामिल है. यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाएगा NTA, छीनी गई जिम्मेदारी CAT 2024 Topper List: शानदार था मेल कैंडिडेट्स का रिजल्ट  कैट 2024 परीक्षा में 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं (CAT 2024 Topper List). इनमें से 25 इंजीनियर हैं. वहीं,  4 अभ्यर्थी नॉन-इंजीनियरिंग बैक्ग्राउंड से थे. इस ग्रुप में 27 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं. अन्य 30 उम्मीदवारों ने 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर किए. कैट 2024 टॉपर लिस्ट में महाराष्ट्र से 5, तेलंगाना से 2 और उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व केरल से 1-1 अभ्यर्थी हैं. How to download IIM CAT Result 2024: कैट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? आईआईएम कैट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं- स्टेप 1: कैट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें. स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए लॉगिन लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अब वहां यूजर आईडी और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करें. स्टेप 4: इतना करते ही कैट स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. आप कैट रिजल्ट और अपना परसेंटाइल चेक कर सकते हैं. स्टेप 5: फ्यूचर रेफरेंस के लिए कैट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. यह भी पढ़ें- इन कोर्स में न लें एडमिशन, 10 सालों में खत्म होंगी नौकरियां, भटकते रह जाएंगे Tags: Cat, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed