ईडी ने फारुक अब्दुल्ला पर कसा शिकंजा क्रिकेट घोटाले में पूरक आरोपपत्र
ईडी ने फारुक अब्दुल्ला पर कसा शिकंजा क्रिकेट घोटाले में पूरक आरोपपत्र
ED files supplementary charge sheet against Farooq Abdullah: प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिशएन में हुए कथित घोटाले से संबंधित मामले में फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दायर हुआ है. इस मामले में ईडी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है.
हाइलाइट्सजम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए घोटाले के मद्देनजर ईडी ने पूरक आरोपपत्र दायर किया है जिस समय यह घोटाला हुआ उस समय फारुक अब्दुल्ला राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे
नई दिल्ली. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला पर शिकंजा कसता जा रहा है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए घोटाले के मद्देनजर उनपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है. फारुख अब्दुल्ला के अलावा इस मामले में अहसान अहमद मिर्ज़ा, मीर मंजूर गजनफर सहित कई अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है. ईडी इस मामले में फारुक अब्दुल्ला और संबंधित आरोपियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी मुख्यालय के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक इस मामले की तफ़्तीश की प्रक्रिया पंजाब स्थित चंडीगढ़ में हो रही है. इसलिए कई बार उन्हें चंडीगढ़ बुलाया गया था.
2015 से दर्ज हुआ था मामला
जम्मू -कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए फर्जीवाडे का यह मामला 2002 से लेकर 2012 के बीच का है. जिस वक्त घोटाला हुआ, उस वक्त फारुक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीएम थे. उसी दौरान केन्द्र सरकार ने जम्मू -कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से राज्य में खेल को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर 113 करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराया गया था. लेकिन उस फंड में से करीब 43.69 करोड़ रुपये फर्जीवाड़े में चला गया.
2015 में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने फारुक अब्दुल्ला सहित कई अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. उसके बाद सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को आधार बनाकर ईडी ने भी मामला दर्ज कर लिया. ईडी की टीम ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में फारुक अब्दुल्ला को नामजद आरोपी बनाया गया था.
फारुक अब्दुल्ला की कई संपत्तियां अटैच
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला की 6 प्रॉपर्टी को इसी घोटाला की वजह से 2020 में अटैच कर लिया गया था. इसस प्रोपर्टी का सरकारी मूल्य करीब 11 करोड़ 86 लाख रुपये है, लेकिन सूत्रों की अगर मानें तो इन 6 प्रोपर्टी का आज की तारीख में बाजार मूल्य करीब 55 करोड़ से लेकर 60 करोड़ के बीच है.
ईडी द्वारा जम्मू-कश्मीर में अटैच की गई संपत्तियां
फारुक अब्दुल्ला के तीन आवासीय प्रोपर्टी को ईडी ने अटैच किया है, जिसमें एक है श्रीनगर में स्थित गुपकार रोड वाला आवास, जो बेहद आलीशान और खूबसूरत स्थान पर स्थित है.
दूसरी अटैच की गई प्रोपर्टी बारामूला में स्थित टंगमर्ग तहसील अंतर्गत आवासीय प्रोपर्टी है. जो काफी बड़ा और आलीशान है.
तीसरी अटैच की गई आवासीय संपत्ति जम्मू में स्थित सुंजवान इलाके में है, जिसे ईडी ने अटैच किया है. इस प्रोपर्टी की अगर बात करें तो पहले भी ये प्रोपर्टी एक विवाद का हिस्सा रही है, क्योंकि जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुंजवान वाली इस अवासीय प्रोपर्टी के बारें में ये चर्चा रही है की ये राज्य सरकार और वन विभाग की जमीन थी, जिसे अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. हलांकि इसी मामले में एक अन्य एफआईआर के तहत मामले की तफ्तीश की जा रही है.
श्रीनगर में काफी पॉश माने जाने वाला रेसिंडेंसी रोड इलाके में फारुक अब्दुल्ला से संबंधित कमर्शियल प्रॉपर्टी को भी ईडी ने फिलहाल अटैच कर लिया है.इसी प्रोपर्टी के पास दो अन्य प्रोपर्टी को भी अटैच कर लिया गया है, जो कानूनी तौर पर फारुक अब्दुल्ला की है.
कैसे हुआ घोटाला
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक 2005 -2011 के दौरान बीसीसीआई द्वारा जो 109 करोड़ 78 लाख रुपये का फंड जम्मू -कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को दिया गया था, उस फंड का बंदरबाट किया गया. उस दौरान फारुक अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री और जम्मू -कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. उनपर आरोप है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन में अवैध तरीके से कई लोगों को नियुक्त करवाया. उसके बाद उन्ही लोगों के मार्फत इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया.
इस गबन प्रक्रिया के दौरान 6 नए बैंक एकाउंट भी खोले गए थे जिसके कई संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन बारे में ईडी ने काफी महत्वपूर्ण सबूतों को इकट्ठा किया है. इसी दौरान एक बंद पड़े बैंक एकाउंट में लाखों रुपये को ट्रांसफर किया गया. उस बैंक एकाउंट को कश्मीर विंग ऑफ जम्मू -कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से बनाया गया था. इस मामले में ईडी आने वाले वक्त में कुछ और आरोपियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Farooq Abdullah, Jammu kashmir, KashmirFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 22:32 IST