गाड़ी में डस्टबिन जरूरी: टैक्सी चालक बोले- कूड़ा फेंकना कहां है ये भी बताओ
टैक्सी चालकों, HRTC बसों और निजी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में लगाना होगा डस्टबिन. सवारियों और वाहनों में उत्पन्न कचरे के निष्पादन के लिए सरकार ने लिया फैसला, वाहनों से इधर-उधर कचरा फेंकने पर 1500 को लगेगा का जुर्माना, शिमला में टैक्सी वालों ने अपनी गाड़ियों में लगाए डस्टबिन.
