डॉन दाउद इब्राहिम के खास गुर्गे लाल मोहम्मद की नेपाल में हत्या बाइक सवार ने मारी गोली
डॉन दाउद इब्राहिम के खास गुर्गे लाल मोहम्मद की नेपाल में हत्या बाइक सवार ने मारी गोली
डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के खास गुर्गे और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI ) के एजेंट लाल मोहम्मद की सोमवार को काठमांडू में उसके घर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई. हमलावर बाइक से आए थे और वे तुरंत मौके से फरार हो गए.
नई दिल्ली. डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के खास गुर्गे और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट लाल मोहम्मद की सोमवार को काठमांडू (Kathmandu) में उसके घर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई. हमलावर बाइक से आए थे और वे तुरंत मौके से फरार हो गए. एएनआई के मुताबिक दोनों हमलावर टीशर्ट और जींस पहने हुए थे. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. एजेंसियों के अनुसार लाल मोहम्मद भारत में आईएसआई के नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर था.
लाल मोहम्मद डी कंपनी के लोगों को नेपाल में सुरक्षा देता था. उसने कई आईएसआई एजेंट्स को भी पनाह दी थी. अफसरों की माने तो लाल मोहम्मद आईएसआई के इशारे पर भारतीय और बांग्लादेश की नकली करेंसी को सप्लाई करता था और उसने पूरा रैकेट बनाया हुआ था. हालांकि नेपाल में लोग उसे कपड़ा कारोबारी समझते थे और उसे दर्जी कहा करते थे. वह काठमांडू के गोथार इलाके में रहा करता था. सोमवार को जब वह घर से बाहर निकला और कार में बैठने ही वाला था, तभी बाइक सवारों ने उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लाल मोहम्मद को सिर पर गोली लगने के कारण बचाया नहीं जा सका. नेपाल की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dawood ibrahim, Isi, KathmanduFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 16:36 IST