चीन में ऐपल का नेटवर्क फेल! देसी कंपनी ने कुछ घंटो में बेच दिए 40 लाख फोन

Apple vs Huawei : अमेरिका और यूरोप के बीच जारी ट्रेड वार की लड़ाई अब तकनीकी बाजार में पहुंच गई है. ऐपल के आईफोन को टक्‍कर देने के लिए हुवावे ने दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍ड मोबाइल लांच किया है. बावजूद इसके कि इसकी कीमत आईफोन के मुकाबले 3 गुना है, लांचिंग के महज कुछ घंटे में ही करीब 37 लाख स्‍मार्टफोन बिक गए.

चीन में ऐपल का नेटवर्क फेल! देसी कंपनी ने कुछ घंटो में बेच दिए 40 लाख फोन
हाइलाइट्स हुवावे ने दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍ड मोबाइल लांच किया है. इस फोन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपये है. हुवावे ने 2024 के 5 महीने में 74 फीसदी ज्‍यादा फोन बेचे हैं. नई दिल्‍ली. एक तरफ जहां भारत सहित दुनियाभर के लोग ऐपल के हाईटेक मोबाइल आईफोन के दीवाने हुए जा रहे, वहीं चीन ने अमेरिकी कंपनी को टक्‍कर देने की पूरी तैयारी कर ली है. अमेरिका सहित यूरोप और भारत में बैन हो चुकी हुवावे (Huawei) कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍ड लांच कर दिया है. इसकी दीवानगी भी आईफोन से कम नहीं है, क्‍योंकि लांच के महज 24 घंटे के भीतर 30 लाख से ज्‍यादा मोबाइल की बुकिंग हो गई. वह भी तब जबकि इसकी कीमत आईफोन से भी ज्‍यादा रखी गई है. दरअसल, चीन ने अपने देश में अमेरिकी कंपनी को टक्‍कर देने के लिए दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍ड स्‍मार्टफोन उतारा है. इस फोन को आप कपड़ों की तरह तह बनाकर रख सकते हैं. चीन की दिग्‍गज टेक कंपनी हुवावे ने यह कदम आईफोन 16 की लांचिंग के महज कुछ घंटे बाद ही उठाया और अपने मोबाइल को ऑनलाइन लांच कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी ने लांचिंग के तत्‍काल बाद ही प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी. ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड से अच्छा ‘निफ्टी बीईएस’! 280 रुपये में शेयर बाजार की सारी कंपनियों में एक साथ निवेश, जानिए कैसे क्‍या है मॉडल का नाम चीन के शेनझेन प्रांत स्थित हुवावे कंपनी ने वॉशिंगटन और बी‍जिंग के बीच चल रहे टेक वॉर में बड़ी भूमिका निभाई है. इस बार हुवावे ने मेट 60 प्रो और मेट एक्‍स5 मॉडल बाजार में लांच किए हैं. इससे पहले अगस्‍त महीने में हुवावे ने अपने रेवेन्‍यू और प्रॉफिट में डबल डिजिट का उछाल आने की बात कही थी, जबकि अमेरिका और यूरोप के कई देशों ने उस पर प्रतिबंध लगा रखा है. हद से ज्‍यादा दिखी दीवानगी हुवावे के फोन ने न सिर्फ तकनीक और फीचर के मामले में आईफोन को टक्‍कर दी है, बल्कि दीवानगी के मामले में भी यह मोबाइल बीस साबित हो रहा है. कंपनी के मेट एक्‍सटी मोबाइल फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग ही 37 लाख पहुंच गई. इसका मतल‍ब है कि दुकानों तक पहुंचने से पहले ही कंपनी ने इतने फोन बेच डाले. कितनी है इसकी कीमत आईफोन 16 के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत जहां 1,84,900 रुपये है और इसका बेस मॉडल 79,900 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं, हुवावे के बेस मॉडल की शुरुआत ही 2.35 लाख रुपये से हो रही है. हुवावे कंज्‍यूमर बिजनेस के चेयरमैन रिचर्ड यू का कहना है कि इस फोन को तैयार करने में 5 साल का समय लगा है. यह न सिर्फ दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्‍ड स्‍मार्टफोन है, बल्कि यह सबसे बड़ी स्‍क्रीन और सबसे पलता हैंडसेट भी है. इसके फोल्‍ड में किसी तरह का कोई गैप भी नहीं दिखता है. 10.2 इंच स्‍क्रीन का यह फोन रेड और ब्‍लैक कलर में उतारा गया है. ऐपल को मिलेगी कड़ी टक्‍कर मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस की रिसर्च मैनेजर एम्‍बर लियू का कहना है कि चीन अभी तक ऐपल का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार था, जहां उसके 20 फीसदी शिपमेंट की खपत होती है. अब हुवावे का यह स्‍मार्टफोन इसे कड़ी टक्‍कर देगा. इसके साथ ही ऐपल चीन में 6वें पायदान पर चला गया है. देनों ही फोन की लांचिंग साफ इशारा करती है कि चीन के मार्केट में अब प्रीमियम मोबाइल सेग्‍मेंट में कड़ी टक्‍कर देखने को मिलेगी. बड़ी स्‍क्रीन पर है फोकस काउंटरप्‍वाइंट की सीनियर एनालिस्‍ट जेन पार्क का कहना है कि हुवावे का जोर बड़ी स्‍क्रीन की सुविधा देने और बैटरी की लाइफ बढ़ाने पर है. अब इस फोन की स्‍क्रीन को बुक की साइज का बनाया जा रहा है, जो अभी तक 7 से 8 इंच के दायरे में चल रहा है. आपको बता दें कि हुवावे की बिक्री इस साल महज 5 महीने में ही 74 फीसदी बढ़ गई है. अमेरिका ने कर दिया था बैन अमेरिकी पॉलिसीमेकर्स ने हुवावे से राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए बैन कर दिया था. अमेरिकी सरकार ने आरोप लगाया था कि चीन की कंपनी इसके जरिये जासूसी कर रही है. कंपनी के इनकार के बावजूद अमेरिका और उसके साथी यूके ने हुवावे को अपने यहां 5जी नेटवर्क का सेटअप लगाने से रोक दिया था. अमेरिका के इस कदम को गूगल जैसी कंपनियों के हितों की सुरक्षा के लिहाज से देखा जा रहा है. Tags: Business news, Mobile Phone, Mobile shopFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed