अयोध्या में बढ़ रही टूरिस्ट गाइड की मांग शुरू हुआ ये खास कोर्स

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने भी अपना फोकस पर्यटन से जुड़े रोजगार परख शिक्षा पर बढ़ा दी है.

अयोध्या में बढ़ रही टूरिस्ट गाइड की मांग शुरू हुआ ये खास कोर्स
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. बीते 22 जनवरी को जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं. राम मंदिर के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई है. इसी के साथ ही पर्यटन से जुड़े रोजगार भी विकसित करने का प्रयास किय जा रहे हैं .शायद यही वजह है कि अब राम नगरी अयोध्या में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने भी अपना फोकस पर्यटन से जुड़े रोजगार परख शिक्षा पर बढ़ा दी है. इसी के तहत व्यवसाय प्रबंध योग उद्यमिता विभाग में टूरिस्ट गाइड के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है . अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल के मुताबिक प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. अयोध्या की संस्कृति और पौराणिक विरासत के बारे में अयोध्या आने वाले भक्त और टूरिस्ट को जानकारी देने के लिए टूरिस्ट गाइड की भूमिका अहम मानी जाती है .ऐसी स्थिति में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े रोजगार की मांग भी काफी बढ़ गई है. ऐसे मांग को पूरा करने के लिए शर्ट टाइम सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की शुरुआत अवध विश्वविद्यालय में की गई है. जिसको लेकर यूनिवर्सिटी और अयोध्या नगर निगम के बीच एक एमयू भी हुआ है इतना ही नहीं नगर निगम पर्यटन के क्षेत्र में यूनिवर्सिटीज में प्रशिक्षित युवाओं को लाइसेंस भी देगा. हेरीटेज टूर गाइड सर्टिफिकेट कोर्स अयोध्या में स्थित प्रमुख और प्राचीन मठ मंदिरों की ऐतिहासिक एवं संपूर्ण धार्मिक जानकारी एकत्र कर उसका वीडियो बनाकर प्रशिक्षित गाइड की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय में दी जा रही है कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे पहले आपको इंटर पास होना जरूरी होगा इसके बाद टूरिस्ट गाइड का कोर्स निशुल्क आप कर सकते हैं इस कोर्स में भी प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने रखी गई है. होटल मैनेजमेंट कोर्स अवध विश्वविद्यालय में अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेते हैं तो इसको लेकर आपके पास ग्रेजुएशन की योग्यता होनी चाहिए. कोर्स की अवधि 2 साल की है जिसकी सालाना फीस लगभग 26850 रुपए है. एमबीए अयोध्या के पर्यटन विकास के मध्य नजर अवध विश्वविद्यालय में एमबीए टूरिज्म मैनेजमेंट का 2 साल का कोर्स संचालित है. विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह के मुताबिक इस कोर्स में सत प्रतिशत प्लेसमेंट मिल रहा है. Tags: Ayodhya News, Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed