आतंकी उमर का था खतरनाक प्लान बम पर 3 घंटे लगाया दिमाग फिर कैसे झल्लाया
Delhi Lal Quila Blast Case: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. प्रारंभिक जांच की मानें तो आतंकी उमर ने हड़बड़ी में आकर विस्फोट किया था. उसने बम को और अधिक विस्फोटक बनाने की कोशिश की थी. मगर वह कामयाब नहीं हो पाया. लाल किला ब्लास्ट केस में 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. अभी इस मामले की जांच जारी है.