फ्रूटी पिलाने के बहाने 7 माह के बच्चे का किया अपहरण 12 घंटे में आई खबर कि…
फ्रूटी पिलाने के बहाने 7 माह के बच्चे का किया अपहरण 12 घंटे में आई खबर कि…
फ्रूटी पिलाने के बहाने बुजुर्ग महिला बच्चे को लेकर दुकान से निकल गई. जिसके बाद इस महिला का कुछ पता नहीं चला. वहीं, इस बाबत जानकारी मिलने के बाद पुलिस की छह टीमों ने अपहृत बच्चे की तलाश शुरू कर दी. करीब 12 घंटे लंबी कवायद के बाद पुलिस को सूचना मिली कि ... विस्तृत खबर जानने के लिए पढ़ें आगे...
Delhi Police: लगभग रोती-बिलखती हुई हालत में एक महिला दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन पहुंचती है. बड़ी मुश्किल से यह महिला पुलिस को बता पाती है कि वह अपनी दो भतीजियों और सात माह के बच्चे साथ घर से चिकन खरीदने के लिए निकली थी. अपराह्न करीब 3.30 बजे एमबी रोड – सूरजकुंज क्रॉसिंग पर खड़ी दो महिलाएं उससे पिज्जा खिलाने की जिद करने लगती हैं.
इसमें एक महिला की उम्र करीब 30-35 वर्ष के बीच और दूसरी की उम्र करीब 20-22 वर्ष के बीच थी. चूंकि, दोनों महिलाएं बेहद गरीब और भूखी नजर आ रही थी, लिहाज वह दोनों को पास की शॉप में पिज्जा दिलाने चली गईं. इसी बीच, बड़ी महिला शिकायतकर्ता के सात माह के बेटे को गोद में लेकर खिलाने लगी. बच्चे को कुछ देर खिलाने के बाद महिला बोली कि वह बच्चे को फ्रूटी दिला कर आती है.
शिकायतकर्ता महिला ने पहले इस महिला को फ्रूटी दिलाने को मना किया, लेकिन जब वह जिद करने लगी तो वह मान गई. जिसके बाद, यह महिला सात महीने के बच्चे को लेकर वहां से निकल गई. कुछ समय के बाद, दूसरी महिला भी बहाने से निकलने में सफल रही. लंबे इंतजार के बाद भी जब दोनों महिलाएं उसके बच्चे को लेकर वापस नहीं आईं, तो वह पिज्जा शॉप से बाहर आईं, लेकिन वहां कोई नहीं था. यह भी पढ़ें: अजीब थीं विदेशी शख्स की हरकतें, शक होने पर CISF ने खुलवाया बैग, अंदर से निकली ऐसी चीज, फटी रह गईं सबकी आंखें… दिल्ली एयरपोर्ट में दाखिल होने के साथ इस विदेशी शख्स पर सीआईएसएफ इंटेलीजेंस प्रोफाइलर्स की आंखे टिक गईं थी. शक पुख्ता होने के बाद जब विदेशी नागरिक के बैग की तलाशी ली गई, तो उसके भीतर से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की बच्चे की तलाश
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने आसपास तमाम दुकानो में दोनों महिलाओं और अपने बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों महिलाएं बच्चे को लेकर वहां से जा चुकी थी. आखिर में परेशान होकर शिकायतकर्ता महिला पुल प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. शिकायतकर्ता की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी.
आसपास के राज्यों में पुलिस ने शुरू की बच्चे की तलाश
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी राज्यों सहित सभी पुलिस स्टेशनों को अपहृत बच्चे के बारे में सूचित कर दिया गया. साथ ही, बच्चे की तलाश के लिए पुल प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मियों की छह क्रैक टीम बनाई गईं, जिसमें इंस्पेक्टर संजय दहिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील कुमार चंदोलिया, एसआई अभिषेक शर्मा, एसआई घनश्याम, एसआई कुमेर सिंह भी शामिल थे. यह भी पढ़ें: तलाशी में कंटेनर से निकला ऐसा सामान, जिसको देख दंग रह गए कस्टम के अफसर, कीमत इतनी कि सुनकर हैरान हो जाएंगे आप … पटपड़गंज कस्टम कमिश्नरेट में जांच के दौरान एक ऐसा कंटेनर कस्टम ऑफिसर्स के सामने आया, जिसके भीतर हेयर एक्सेसरीज़ की जानकारी दी गई थी. लेकिन, जब इस कंटेनर को तलाशी के लिए खोला गया तो उसके अंदर से जो सामान निकला, उसे देखकर कस्टम के अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई. क्या था इस कंटेनर के भीतर, जानने के लिए क्लिक करें.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आई अपहरणकर्ता महिलाएं
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को अपहृत हुए बच्चे के साथ दोनों महिलाएं नजर आ गई. आसपास के लोगों आईर ई-रिक्शा चालकों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों महिलाएं फरीदाबाद के लकड़पुर दयाल बाग की रहने वाली है. इस जानकारी के मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई. लेकिन, बताए गए पते न ही दोनों महिलाएं मिली और न ही अपहृत बच्चा.
गिरफ्त में आई अपहरण करने वाली दूसरी महिला
फरीदाबाद पहुंची पुलिस को दोनों महिलाएं तो नहीं मिली, लेकिन आसपास के लोगों से बातचीत करने पर दोनों की न केवल पहचान हो गई, बल्कि दोनों का मोबाइल नंबर भी मिल गया. इन मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दूसरी महिला को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इस महिला ने बताया कि पहली महिला उसकी मां है और उसने बच्चे को गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप में रहने वाले अपने भाई सुनील को सौंप दिया है. यह भी पढ़ें: इन सड़ी हुई चीजों से बन रहे थे आपकी रसोई के मसाले, क्राइम ब्रांच को मौके से मिली ऐसी-ऐसी चीजें, खुली रह गईं सबकी आंखें… रसोई में इस्तेमाल होने वाला मसाला इन कारखानों में ऐसी सड़ी हुई चीजों से बनाया जा रहा था, जिनके बारे में आप जानने के बाद खाना तो दूर, छूना भी पसंद नहीं करेंगे. छापेमारी के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम को इन मसाला फैक्टरी से क्या क्या मिला, जानने के लिए क्लिक करें.
गिरफ्त में आया तीसरा आरोपी, लेकिन नहीं मिला बच्चा
गिरफ्त में आई महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप में छापेमारी की, तब तक सुनील बच्चे को लेकर वहां से निकल चुका था. मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस को पता चला कि सुनील लख्मी नगर के ललिता पार्क इलाके में है. जिसके बाद, पुलिस ने छापेमारी कर लक्ष्मी नगर से सुनील को तो गिरफ्तार कर लिय, लेकिन अपहृत हुआ सात माह का बच्चा अभी भी पुलिस को नहीं मिला.
आरोपी सुनील से मिला बच्चे का आखिरी सुराग
सुुनील की गिरफ्तारी के बाद उससे सघन पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसने अपहृत बच्चे को गोविंदपुरी इलाके में एक दंपति को बेच दिया था. जिसके बाद, पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके में छापेमारी कर इस दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, इस दंपति के पास से सात माह के बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया गया है. डीसीपी राजेश देव के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. यह भी पढ़ें: कंफर्म सीट देने के नाम पर ‘TTE’ कर रहे थे ठगी, अचानक मौके पर पहुंच गई पुलिस, नजारा देख दंग रह गए सभी… ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन दिलाने और वेटिंग टिकट को कंफर्म कराने के नाम पर लोग तरह तरह से फायदा उठाने में लगे हुए हैं. वहीं, कंफर्म सीट की चाह में कुछ यात्री इन लोगों के इशारे पर नाचने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. एक ऐसे का मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया है. क्या है यह मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
12 घंटे के भीतर परिजनों को मिला अपना बच्चा
डीसीपी राजेश देव के अनुसार, इस मामले में बच्चे का अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें बच्चा खरीदने वाले शख्स की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. इस तरह, पुलिस ने 12 घंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद सात माह के अपहृत बच्चे को उसके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया है.
Tags: Crime News, Delhi Crime News, Delhi news today, Delhi police, Kidnapping CaseFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 05:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed