स्‍टाफ कम है CCL नहीं मिलेगी हाईकोर्ट ने खींच दी अधिकारों पर लक्ष्‍मण रेखा

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कर दिया कि कामकाजी माताओं की चाइल्ड केयर लीव (CCL) मनमर्जी से नहीं रोकी जा सकती. एक मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने ‘स्टाफ की कमी’ का हवाला देकर महिला टीचर की CCL अर्जी ठुकरा दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे मनमाना और नियमों की भावना के खिलाफ बताया. कोर्ट ने कहा कि CCL का मकसद मां और बच्चे की जरूरतों को प्राथमिकता देना है, न कि प्रशासनिक बहानों में उलझाना.

स्‍टाफ कम है CCL नहीं मिलेगी हाईकोर्ट ने खींच दी अधिकारों पर लक्ष्‍मण रेखा