पाक से आजादी के लिए हमारे तरफ देख रहे हैं पीओजेके के लोग-होसबले

dattatreya hosabale on Pakistan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं और अपनी आजादी के लिए वे हमारी तरफ देख रहे हैं. होसबले ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार हमें अस्थिर करने के प्रयास किए लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे विफल कर दिया.

पाक से आजादी के लिए हमारे तरफ देख रहे हैं पीओजेके के लोग-होसबले
हाइलाइट्सआरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले ने कहा पाकिस्तान बार-बार हमें अस्थिर करने की कोशिश कर रहादत्तात्रेय होसबले ने कहा पीओजेके के लोग इस विवाद के प्रथम पीड़ित हैं जम्मू. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के लोगों को भारत-पाक विवाद का पहला पीड़ित बताते हुए रविवार को कहा कि क्षेत्र के लोग इस पड़ोसी देश से आजादी के लिए भारत की ओर देख रहे हैं. होसबले ने कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार भारत को अस्थिर करने के प्रयास किए, लेकिन सुरक्षा बलों और देशभक्त लोगों ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया. होसबले ने एक कार्यक्रम में कहा कि 1947 में जम्मू-कश्मीर पर हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बड़े हिस्सों पर पाकिस्तान अवैध कब्जा किए हुए है. उन्होंने कहा, पीओजेके के लोग इस विवाद के प्रथम पीड़ित हैं. उन्हें पूर्ण न्याय मिलना चाहिए. वे आजादी पाने के लिए भारत की ओर देख रहे हैं . लाखों लोग भागने को मजबूर हसबोले ने कहा कि क्षेत्र से भागने को मजबूर हुए लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. आरएसएस नेता ने कहा, शायद ही कोई ऐसा परिवार हो, जिसने (हमले के दौरान) अपने एक सदस्य को न खोया हो. दुर्भाग्य का सामना करने के बावजूद, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सहयोग दिया. जम्मू-कश्मीर में रहते हुए, वे राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने. दत्तात्रेय होसबोले संघ के सर कार्यवाह हैं. वे आरएसएस प्रमुख मोहन भावगत के बाद संगठन में दूसरे नंबर के पदाधिकारी हैं. उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पीओके क्षेत्र के लोग पड़ोसी देश पाकिस्तान से आजादी के लिए भारत की ओर देख रहे हैं. युद्ध हुआ तो पीओके हमारा होगा इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक बार फिर दोहराया है कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और यह हमारे देश का हिस्सा बना रहेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि यदि युद्ध हुआ तो जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा हमारा होगा जो पाकिस्तान के कब्जे में है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पर बुरी नजर डालने वालों का अंजाम बहुत बुरा होगा. रक्षा मंत्री ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अगर किसी विदेश ताकत ने हमपर बुरी नजर डाली और अगर युद्ध हुआ तो हम विजयी होंगे. राजनाथ सिंह ने कहा, 1947 के बाद सभी युद्धों में पाकिस्तान की हार हुई है. कड़वी घूंट पीने का बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन हम सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: RSSFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 05:00 IST