10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर्स की लगेगी लॉटरी मिलेंगे 1 लाख रुपये और टैबलेट
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर्स की लगेगी लॉटरी मिलेंगे 1 लाख रुपये और टैबलेट
UP Board : उत्तर प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को भी सम्मानित करेगी. जिले और राज्य में टॉप 10 सूची में जगह बनाने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक लाख रुपये की धनराशि, टैबलेट और मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
प्रयागराज. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं और 12वीं टॉपर्स के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार इन मेधावियों को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा. यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं परीक्षा में टॉप 10 सूची में जगह बनाने वाले होनहारों को सम्मानित किया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के बैंक खातों का डिटेल स्कूल से मांग लें. ताकि पुरस्कार राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जा सके. मेरिट सूची में शामिल मेधावियों के नाम या माता-पिता के नाम में अगर कोई त्रुटि है तो उसे भी दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. सम्मान समारोह के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
1885 मेधावी को मिलेगा सम्मान
यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 1885 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसमें राज्य और जिले की टॉप 10 सूची में स्थान पान वाले विद्यार्थी शामिल हैं. यूपी बोर्ड की टॉप फाइव मेरिट में दसवीं में 17 और 12वीं में 36 मेधावी शामिल हैं. जबकि छठवें से दसवें स्थान तक दसवीं में 142 व 12वीं में 372 मेधावी शामिल हैं. जिले के टॉप 10 में 10वीं कक्षा के 700 व 12वीं के 501 विद्यार्थी शामिल हैं. अन्य बोर्ड की बात करें तो जबकि संस्कृत शिक्षा परिषद के 10वीं और 12चीं के 11-11 मेधावी सम्मानित किए जाएंगे. इसी तरह सीबीएसई 10वीं के 26 व 12वीं के 22 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि सीआईएससीई के 10वीं 30 और 12वीं के 17 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Allahabad University Admission 2024: कॉलेजों में इंटर के मार्क्स से भी होंगे एडमिशन, CUET स्कोर की जरूरत नहीं
QS Best Student Cities 2025 : स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं देश के ये 4 शहर, दिल्ली ने टॉप 140 में बनाई जगह
Tags: 12 Board Exam, UP Board Results, UP education departmentFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed