साइक्लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार
साइक्लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार
Cyclone Fengal Latest News: बंगाल की खाड़ी में मची हलचल का असर अब देश के दक्षिणी हिस्सों में स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में मची हलचल का असर अब स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तेज बारिश की वजह से चेन्नई की सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, महानगर के कई इलाकों में घरों और अस्पतालों तक में पानी घुस गया. कुछ अस्पतालों में तो घुटनों तक पानी भर गया. ऐसे में हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों के लिए काम करना मुश्किल हो गया. दूसरी तरफ, तीमारदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. ग्रेटर चेन्नई नगर निगम ने फेंजल चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए 22000 कर्मचरियों को मोर्चे पर लगाया है. इनमें इंजीनियर से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी निकालने के लिए निगम कर्मचारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, स्थानीय पुलिस भी आमलोगों की मदद में जुटी है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, IMD alert, National NewsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed