5 देशों की लांघी सीमा मंजिल की दहलीज पर था वह तभी अफसर ने देखी इबारत फिर
5 देशों की लांघी सीमा मंजिल की दहलीज पर था वह तभी अफसर ने देखी इबारत फिर
Airport News: कतर, फ्रांस, स्पेन, ब्राजील और कंबोडिया की सीमाओं को लांघने के बाद यह युवक पनामा तक पहुंचने में सफल हो गया. लेकिन पनामा में दाखिल होने के दौरान इस शख्स के पासपोर्ट पर ऐसी इबारत लिखी मिली, जिसके वजह से उसे... क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
IGI Airport News: पूरे पांच देशों की सीमा लांघ कर वह अपनी मंजिल की तहलीज पर खड़ा था. अब मंजिल उससे महज चंद कदमों के फासले पर थी. लेकिन तभी, पासपोर्ट पर लिखी एक इबारत पर इमिग्रेशन अफसर का ध्यान चला गया. इस इबारत को ध्यान से देखते ही अफसर को साजिश की बू आने लग गई. लिहाजा, उसने इस युवक को वहां भेजने का फैसला कर लिया, जहां से उसने अपने सफर की शुरूआत की थी.
वहीं, इस पूरे मामले का खुलासा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद हुआ. दअरसल, बीते दिनों पनामा से वापस आया एक युवक डॉक्यूमेंट स्क्रुटनी के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर में पहुंचा. इस युवक के पास मौजूद पासपोर्ट में इस युवक का नाम विक्रमजीत मुल्तानी, उम्र 22 साल और पता यमुनानगर (हरियाणा) के जगाधरी का दर्ज था. यह भी पढ़ें: छुट्टियों में इस देश घूमने का है प्लान, तो जान लें कुछ खास बातें, नहीं तो सपनों पर फिरेगा पानी, बर्बाद होंगे… यदि आप छुट्टियों में इस देश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वीजा अप्लाई करने से पहले कुछ खास चीजें जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि नए बदलावों की वजह से आपका वीजा रद्द हो जाए और आपके लाखों रुपए बर्बाद हो जाएं. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
अमीर बनने की चाहत में कर बैठा बड़ा गुनाह
इमिग्रेशन अफसर के सामने खड़े इस युवक की उम्र और पासपोर्ट में दर्ज उम्र में काफी अंतर था. लिहाजा शक के आधार पर युवक से पूछताछ शुरू की गई. जल्द सच सबके सामने आकर खड़ा हो गया. पूछताछ में पता चला कि युवक का असली नाम गुरविंदर पाल सिंह, उम्र 27 और पता यमुनानगर (हरियाणा) के जगाधरी का दर्ज था. इस खुलासे के बाद युवक को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, गुरविंदर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके गांव के कई लोग रुपया कमाने के लिए विदेश गए थे. इन लोगों की देखा देखी उसने भी बेहतर आजीविका के लिए विदेश जाने का फैसला किया. उसके इस मकसद को पूरा करने में उसके एक दोस्त ने उसकी मदद की. यह भी पढ़ें: भारत का वह एयरपोर्ट, जहां से देश-दुनिया में 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप, जानिए दिल्ली-मुंबई या कौन… बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) से सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को जोड़ता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ इस एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के बीच पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ के तौर पर पहचान बनाई है. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
₹25 लाख में तय हुआ था पनामा तक का सौदा
उसके एक दोस्त ने उसे अवतार सिंह नामक एक एजेंट से मिलवाया, जिसने 25 लाख रुपये के एवज में पनामा के रास्ते अमेरिका भेजने का भरोसा दिया. डील तय होने के बाद जनवरी 2024 में एजेंट अवतार सिंह ने उसका पासपोर्ट लिया और अलग-अलग देशों के वीजा की व्यवस्था की. अवतार सिंह ने उसे कतर और फ्रांस के रास्ते स्पेन तक पहुंचा दिया. वहीं, स्पेन पहुंचने के बाद गुरविंदर सिंह का पासपोर्ट खो गया.
अवतार सिंह ने उसके लिए नए पासपोर्ट का इंतजाम किया. यह पासपोर्ट विक्रमजीत मुल्तानी के नाम से जारी किया गया था. इस पासपोर्ट की मदद से वह पहले ब्राजील और फिर कोलंबिया गया. अक्टूबर 2024 में अवतार सिंह ने उसे गैरकानूनी तरीके से पनामा में दाखिल कराने की कोशिश की. बॉर्डर क्रॉस करते समय गुरविंदर सिंह को पनामा के अधिकारियों ने पकड़ लिया और वापस भारत भेज दिया. यह भी पढ़ें: पैसेंजर ने पहन रखा था 1KG का अंडरवियर, एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए उतरवाए गए कपड़े, हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जो करीब एक किलो भार का अंडरवियर पहनकर आए थे. तलाशी के दौरान, जब इन दोनों के कपडे उतरवाए गए तो सामने का नजारा देख सभी कोई हैरान रह गया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
गिरफ्त में आया पूरे मामले का मास्टर माइंड
गुरविंदर सिंह के खुलासे के बाद एजेंट अवतार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ सुशील गोयल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में सब इंस्पेक्टर गौतम सागर और कॉन्स्टेबल भरत लाल भी शामिल थे.लंबी कवायद के बाद एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने आरोपी एजेंट अवतार सिंह को कुरुक्षेत्र (हरियाणा) इस्माइलाबाद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Haryana news, IGI airport, Yamunanagar NewsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed