MCD चुनाव दोबारा लड़ रहे ये 75 पार्षद 5 सालों में 3 से लेकर 4000 प्रतिशत तक बढ़ी इनकी संपत्ति
MCD चुनाव दोबारा लड़ रहे ये 75 पार्षद 5 सालों में 3 से लेकर 4000 प्रतिशत तक बढ़ी इनकी संपत्ति
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है. एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपये थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 में से 75 पार्षदों (89 प्रतिशत) की संपत्ति में तीन से 4,437 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि नौ पार्षदों (11 प्रतिशत) की संपत्ति में दो से 76 प्रतिशत तक कमी आई है.’ एडीआर के मुताबिक, इन 84 पार्षदों की वर्ष 2022 में औसत संपत्ति 4.37 करोड़ रुपये आंकी गई है और वर्ष 2017 के चुनाव से अबतक उनकी संपत्ति में औसतन 1.44 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इन पार्षदों की औसत संपत्ति में करीब 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें- ‘राजनीति में लगातार करनी चाहिए मेहनत’- भारत जोड़ो यात्रा पर बोले गृहमंत्री अमित शाह आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
आधी कीमत में दवा, बुलडोजर तंत्र मुक्त दिल्ली... MCD चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
MCD Election 2022: Delhi के CM Kejriwal का रोडशो, MCD चुनाव के लिए प्रचार तेज़
MCD चुनाव: PM उदय योजना से 50 लाख लोगों को फायदा; BJP ने बताया दिल्ली के कायाकल्प का मास्टर प्लान
Delhi Weather Update: दिल्ली में जहरीली हवा के बीच घट रहा तापमान, बढ़ी ठंड, जानें मौसम का हाल
बच्चों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है ये पौधा, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आया मामला
दिल्ली में पानी के बकाये बिल पर 100% जुर्माने और लेट सरचार्ज पर छूट लेने के लिए अब बचे हैं मात्र इतने दिन
shraddha Murder Case: आफताब की हैवानियत को जानकर गहरे सदमे में है उसकी डॉक्टर गर्लफ्रेंड
दिल्ली एम्स से आई राहत भरी खबर, जल्द शुरू होगी इंटरनेट सेवाएं
गुजरात और MCD चुनाव से लेकर हिंदुत्व की राजनीति तक... पढ़ें, अरविंद केजरीवाल का बेबाक इंटरव्यू
दिल्ली: फर्जी वीजा के गोरखधंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
MCD चुनाव: शुरू हुआ आक्रामक प्रचार अभियान, गूंजे ‘कट्टर बेईमान’ और ‘धोखा रत्न’ जैसे नारे राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
वार्ड संख्या 59- पश्चिम विहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद विनीत वोहरा ने सबसे अधिक 28.61 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ने की घोषणा की है. उनकी संपत्ति वर्ष 2017 में 9.33 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 37.94 करोड़ रुपये की हो गई है. एडीआर के मुताबिक, वार्ड संख्या 149- मालवीय नगर की भाजपा पार्षद नंदिनी शर्मा की संपत्ति में 25.58 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. शर्मा की संपत्ति वर्ष 2017 के 24.25 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2022 में 49.84 करोड़ रुपये हो गई है.
वार्ड संख्या 173- ग्रेटर कैलाश से भाजपा की पार्षद शिखा रॉय की संपत्ति गत पांच साल में छह करोड़ रुपये बढ़ी है और वर्ष 2017 के 6.81 करोड़ के मुकाबले वर्ष 2022 में 12.81 करोड़ रुपये हो गई है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election 2022, Delhi news todayFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:07 IST