Sraddha Murder Case: क्‍या हुआ था कि लिव-इन पार्टनर ने कर दी श्रद्धा की हत्‍या पुलिस ने बताई कहानी

Delhi Police Solve Murder Case: श्रद्धा और आफताब के दिल्‍ली जाने की बात उनके दोस्त और क्लासमेट रहे लक्ष्मण नाडर को ही थी. कुछ समय से श्रद्धा नाडर के टच में भी नहीं थीं. सितम्बर में नाडर ने श्रद्धा के पिता को बताया कि दोनो दिल्ली गए हैं, जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. उसके बाद पुलिस ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.

Sraddha Murder Case: क्‍या हुआ था कि लिव-इन पार्टनर ने कर दी श्रद्धा की हत्‍या पुलिस ने बताई कहानी
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए रूह कंपा देने वाली कहानी बताई है. पुलिस ने बताया है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ था कि हत्‍यारोपी और श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर ने उनकी निर्ममता से हत्‍या कर दी थी. एडिशनल डीसीपी (दक्षिण दिल्‍ली) अंकित चौहान ने खुद इस क्रूर हत्‍याकांड के बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि श्रद्धा और आरोपी आफताब पूनावाला मुंबई से दिल्‍ली पहुंचे थे. उधर, मुंबई में उनके पिता को लगा कि उनकी बेटी लापता हो गई है. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का लास्‍ट लोकेशन दिल्‍ली में पाया गया था. एडीशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि वे दोनों महरौली थाना क्षेत्र में रह रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्‍काल कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. उन्‍होंने बताया कि आफताब मुंबई में निजी क्षेत्र में नौकरी करता था. आफताब और श्रद्धा डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे. इसके बाद वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. दिल्‍ल में वे दोनों लिव-इन में रह रहे थे. एडीशनल डीसीपी ने बताया कि उन दोनों के बीच प्राय: झगड़े होते रहते थे. एक दिन आफताब आपा खो बैठा और मई 2022 में लिव-इन पार्टनर की हत्‍या कर दी. इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्‍हें आसपास के क्षेत्रों में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. दिल्‍ली: गर्लफ्रेंड की बॉडी के 35 टुकड़े किए, 18 दिन तक फ्रिज में रखे, रोज एक टुकड़ा फेंकता  बदबू न आए इसलिए जलाता था अगरबत्‍ती पुलिस ने लिव-इन पार्टनर की हत्‍या के आरोप में आफताब को 5 दिन के हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि शव से बदबू न आए इसके लिए आरोपी घर में अगरबत्‍ती जलाया करता था. जानकारी के अनुसार, श्रद्धा वालकर साल 2019 में पिता के साथ मलाड के संस्कृति अपार्टमेंट में रहती थीं और कॉल सेन्टर में जॉब करती थीं. बाद में वह पिता को छोड़कर मुम्बई से सटे वसई के दिवान होम में रहने वाले आफताब के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं. इसके बाद दोनों वसई छोड़कर डोमो नायगांव में रहने लगे. श्रद्धा वहीं से आफताब के साथ दिल्ली चली पहुंची थीं. मई के बाद दोस्‍त से टूटा संपर्क श्रद्धा और आफताब के दिल्‍ली जाने की बात उनके दोस्त और क्लासमेट रहे लक्ष्मण नाडर को ही थी. कुछ समय से श्रद्धा नाडर के टच में भी नहीं थीं. सितम्बर में नाडर ने श्रद्धा के पिता को बताया कि दोनो दिल्ली गए हैं, जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. उसके बाद पुलिस ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक, मई से श्रद्धा का दोस्त नाडर के संपर्क में नहीं होने की वजह से उसे भी शक हुआ था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Delhi news, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 15:05 IST