सज्जन कुमार ने कराया था दिल्ली में सिख विरोधी दंगा कोर्ट ने भी लगा दी मुहर
राउस एवेन्यू कोर्ट ने साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. यह मामला सरस्वती विहार में दंगों से जुड़ा है, जिसमें कोर्ट ने माना कि सज्जन कुमार ने लोगों को भड़काया, जिसके कारण दंगा फैला और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे हुए थे.
![सज्जन कुमार ने कराया था दिल्ली में सिख विरोधी दंगा कोर्ट ने भी लगा दी मुहर](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/sajjan-kumar-convict-2025-02-a7df1ae2f0144cc48920d8e37bd2a47a-3x2.jpg)