दिल्‍लीवालों ऑड-ईवन के लिए रहो तैयार 950 टीमों की आप पर नजर प्‍लान तैयार

Delhi Winter Action Plan: दिल्‍ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने व्‍यापक पैमाने पर तैयारी की है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसके लिए बकायदा विंटर एक्‍शन प्‍लान भी बनाया है.

दिल्‍लीवालों ऑड-ईवन के लिए रहो तैयार 950 टीमों की आप पर नजर प्‍लान तैयार
नई दिल्‍ली. मानसून अब कमजोर पड़ने वाला है. धीरे-धीरे इसका प्रभाव खत्‍म हो जाएगा. इसके साथ ही सर्दी के मौसम का असर भी बढ़ेगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार ठंड सामान्‍य से ज्‍यादा पड़ने वाली है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. दिल्‍ली में AQI (Air Quality index) का लेवल काफी खतरनाक कैटेगरी में चला जाता है. पड़ोसी राज्‍यों में पराली जलाने से हालात नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में कई बार दखल दे चुका है. अब इस बार दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सर्दियों के मौसम में एयर पॉल्‍यूशन से निपटने के लिए विंटर एक्‍शन प्‍लान जारी किया है. इसके तहत 21 फोकस प्‍वाइंट पर खास ध्‍यान रखा जाएगा. इसके लिए कुल मिलाकर 948 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रद्रूषण से जुड़ी विभिन्‍न गतिविधियों पर नजर रखेगी और उसपर जरूरत के अनुसार रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की सिफारिश करेगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने विंटर एक्‍शन प्‍लान जारी किया है. उन्‍होंने बताया कि ‘मिलकर चलें-प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री ने दावा किया कि सरकार के उठाए गए 10 ऐतिहासिक कदमों के चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में 34.6 फीसद की कमी आई है. पहली बार हॉट स्पॉट पर प्रदूषण की निगानी ड्रोन से होगी और छह सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. नवंबर में एक से बढ़ाकर तीन शिफ्टों में मोबाइल एंटी स्मॉग गन की सड़कों पर तैनाती की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि इमरजेंसी उपाय के तौर पर ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा को फोकस बिंदु में शामिल किया गया है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम को भी प्रोत्‍साहित किया जाएगा. दिल्‍ली में आ गया वर्क फ्रॉम होम लागू करने का समय? मुंबई के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट ये हैं 21 फोकस प्‍वाइंट हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन धूल प्रदूषण पर कंट्रोल हरित रत्न अवार्ड मोबाइल एंटी स्मॉग गन जन भागीदारी अभियान वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण पराली से प्रदूषण की रोकथाम ग्रीन वॉर रूम और ग्रीन दिल्ली एप औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हरित क्षेत्र को बढ़ाना रियल टाइम सोर्स अपोरशंमेंट स्टडी ई-वेस्ट इको पार्क का विकास पटाखों पर प्रतिबंध ग्रेप को सख्‍ती से लागू किया जाएगा खुले में कूड़ा जलाने पर रोक वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहन स्वैच्छिक वाहन प्रतिबंध ऑड-ईवन सिस्‍टम की तैयारी कृत्रिम वर्षा (आर्टिफिशियल रेन) भारत सरकार और एनसीआर के राज्यों के साथ संवाद कुल मिलाकर 948 टीमों का गठन गोपाल राय ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 360 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही निर्माण साइटों की निगरानी की जाएगी और खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगाने लिए 588 टीमों का गठन किया गया है. ग्रीन वॉर रूम बनाने की बात भी की गई है. दिल्लीवाले ग्रीन दिल्ली एप पर भी शिकायत कर सकेंगे. जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही ग्रैप को सख्ती से लागू करने की बात कही गई है. गोपाल राय ने बताया कि केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए काम किया जाएगा. दिल्ली सरकार इन सभी को सख्ती से लागू करेगी, ताकि ठंड के मौसम में दिल्लीवासियों को प्रदूषण की समस्या से बचाया जा सके. Tags: Delhi news, Delhi pollutionFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 19:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed