दिल्ली मेट्रो का हवाई यात्रियों के लिए गिफ्ट सीधे जहाज में पहुंचेगा सामान
दिल्ली मेट्रो का हवाई यात्रियों के लिए गिफ्ट सीधे जहाज में पहुंचेगा सामान
अगर आप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश से बाहर के लिए उड़ान भर रहे हैं तो इसके लिए एयरपोर्ट पर चेक-इन के लिए लंबी लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है. अब दिल्ली मेट्रो के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन -डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ सुविधा का विस्तार किया है.
डीएमआरसी ने कहा कि पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध ‘चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप’ सेवा अब एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के साथ उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध है.
डीएमआरसी ने कहा है कि यात्रियों को और अधिक फायदा पहुंचाने के लिए इस सुविधा के लिए और ज्यादा से ज्यादा एयरलाइन को आमंत्रित करती है. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे -आईजीआई से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा को सुव्यवस्थित करना है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड -डीआईएएल, एअर इंडिया और विस्तार एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आसान चेक-इन की सुविधा को लेकर इस सेवा का विस्तार कर रही है. ‘चेक-इन काउंटर’ जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए. डीएमआरसी ने कहा कि यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर अपना सामान चेक-इन करा सकते हैं और उनके सामान को उन्नत स्वचालित प्रणालियों का उपयोग करके विमान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा.
यह सेवा एअर इंडिया के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक और विस्तार एयरलाइंस के यात्रियों के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर हर दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है. यात्री अपनी घरेलू उड़ान के प्रस्थान से 12 से दो घंटे पहले तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चार से तीन घंटे पहले कभी भी चेक-इन कर सकते हैं.
Tags: Air india, Delhi Metro, Vistara airlinesFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 16:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed