यहां स्टेशन पर डायनासोर को देखते हुए यात्री पीते हैं चाय
यहां स्टेशन पर डायनासोर को देखते हुए यात्री पीते हैं चाय
Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बाला जी टी स्टॉल की चाय का स्वाद बहुत ही लाजवाब है. यहां आने वाला हर एक व्यक्ति चाय अवश्य पीता है. दुकानदान ने बताया कि एक दिन में वह 1000 कप चाय की बिक्री कर देता है.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: बरेली का इज्जत नगर रेलवे स्टेशन आजकल बरेली के सोशल मीडिया पेज पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसकी स्पेशलिटी यह है कि यहां पर रेल कैफे आने वाले पर्यटकों के लिए बनाया गया है. इसके अलावा वहां बने जुरासिक पार्क में स्क्रैप के डायनासोर, जो की हॉलीवुड थीम को दर्शाता है.
वहीं, इसके सामने बने बाला जी टी स्टॉल जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. यहां पर काफी स्वादिष्ट चाय मिलती है. इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक (जुरासिक पार्क) में बने कचरे के डायनासोर को देखने आते है. साथ ही साथ बालाजी टी स्टाल पे चाय की चुस्कियां ले कर दृश्य का लुफ्त उठाते है.
इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने चाय का यह स्टॉल सुबह 8:00 से रात 9:00 तक आने वाले ग्राहकों के लिए खुला रहता है. यहां पर मिलने वाली चाय का एक कुल्लड़ 10 रुपए का होता है. वहीं, आपको बता दें कि उनके पास चाय के साथ-साथ खाने की और भी कई चीजें मिलती हैं जो कि उनके आने वाले कस्टमर को पसंद है. यहां का बटर ब्रेड, बिस्कुट के अलावा रस, फेन भी यहां आने वाले पर्यटकों को उपलब्ध कराते हैं. बालाजी टी स्टाल के मालिक गुप्ता जी बताते हैं कि वह दिन में सुबह से लेकर शाम तक 1000 कप चाय की बिक्री कर लेते हैं.
दिनेश कुमार गुप्ता ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर स्क्रैप के बने डायनासोर को देखने जितने भी पर्यटक आते हैं. उनका जब मन होता है. चाय पीने का तो वे इन्हीं के स्टॉल पर चाय पीने आते हैं. इसके साथ-साथ वह सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी चाय में चाय पत्ती, अदरक, चीनी के साथ साथ इलायची भी स्वाद के लिए डालते हैं. उनके स्टॉल पर जो एक बार आ जाता है. फिर वह हर बार इन्हीं के स्टॉल पर चाय पीने आता है.
जब लोग हमारे पास या इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री चाय पीने के लिए आते हैं तो अपने मोबाइल से मेरी चाय बनाने की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डालते हैं और इज्जत तक रेलवे स्टेशन की तरफ दिखाते हैं. इससे मेरी चाय भी फेमस हो रही है और मैं भी फेमस हो रहा हूं.
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बने जुरासिक पार्क के सामने लगा बाला जी चाय स्टाल जो कि इन दिनो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनके यहां की चाय की स्पेशलिटी यह है कि यह आने वाले पर्यटकों को कुल्हड़ की चाय पिलाते हैं, जो की लोगों को काफी पसंद आती है. इसके अलावा लोग जुरासिक पार्क में बने स्क्रैप के डायनासोर जो की हॉलीवुड थीम को दर्शाते हैं. उसे चाय की चुस्की के साथ दृश्य का लुफ्त उठाते हैं.
खाने का सामान भी रहता है उपलब्ध
बालाजी टी स्टॉल पर आने वाले सभी पर्यटकों को यहां चाय की चुस्की के साथ-साथ खाने में ब्रेड ,रस ,बिस्किट, फेन , मठरी के साथ-साथ मखन ओर कॉफी भी उपलब्ध कराते है. इसके बाद इनके पास कोई भी अगर एक बार चाय पीने आ जाता है, तो वह हर बार इन्हीं के हाथ की चाय पीना चाहता है.
जानें लोगों ने दुकान को लेकर क्या कहा
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बने जुरासिक पार्क में रेलवे के स्क्रैप के डायनासोर बनाए गए हैं, जो की हॉलीवुड फिल्म को दर्शाता है. जिसे देखने आए पर्यटकों ने खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यहां का दृश्य अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करता है. इसके अलावा जुरासिक पार्क के सामने लगे बालाजी की चाय काफी ज्यादा पसंद आती है.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed