Water Crisis: भीड़ ने तोड़ा DJB का ऑफिस वीडियो हुआ वायरल आमने सामने BJP-AAP
Water Crisis: भीड़ ने तोड़ा DJB का ऑफिस वीडियो हुआ वायरल आमने सामने BJP-AAP
दिल्ली में जल संकट काफी गहरा गया है. परेशान जनता पानी के लिए सड़को पर उतर आई है. वह सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुस्साई भीड़ मिट्टी के मटके के साथ दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर हमला कर रही है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण जल संकट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है. पूरे शहर भर में विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और गहमा गहमी चल रही है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) कार्यालय में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. एएनआई द्वारा साझा किए गए फुटेज में डीजेबी कार्यालय में टूटी हुई खिड़की के शीशे और टूटे हुए मिट्टी के बर्तन दिखाई दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने घटना का एक और वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि पानी की संकट झेल रही जनता गुस्से में कुछ भी कर सकती है, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. संकट बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
Tags: Delhi news, Drinking water crisis, NCR NewsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed