केजरीवाल की मंत्री धरने पर बैठीं तो भड़क गए LG सक्सेना कहा- अपना फायदा
केजरीवाल की मंत्री धरने पर बैठीं तो भड़क गए LG सक्सेना कहा- अपना फायदा
दिल्ली में जल संकट को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इस पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आमआदमी पार्टी सरकार और उनके मंत्रियों को इस संकट में राजनीतिक लाभ लेने पर जमकर लताड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल की निर्वाध आपूर्ति के लिए इसके सही उपयोग पर काम करना चाहिए न कि पड़ोसी राज्यों पर ब्लेम-गेम.
Delhi Water Crisis: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को आम आदमी पार्टी सरकार (आप पार्टी) पर हमला बोला. उन्होंने पार्टी और मंत्रियों पर राजधानी के ‘जल संकट’ लिए पड़ोसी राज्यों पर दोष मढ़ने के ‘अवसर’ में बदलने का आरोप लगाया. एएनआई के हवाले से सक्सेना ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली सरकार के मंत्रियों का तीखा भाषण परेशान करने वाला और संदिग्ध रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल आपूर्ति एक चुनौती बन गई है. नेताओं ने राजनीतिक लाभ के लिए पड़ोसी राज्यों पर दोष मढ़ने के लिए संकट को अवसर में बदल दिया है.’
सक्सेना ने ये बताते हुए हुए कहा कि दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘अंतरराज्यीय जल-बंटवारे की व्यवस्था भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के नियमों के तहत तय की जाती है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार बरकरार रखा है. राज्यों को इस ढांचे के तहत हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार पानी छोड़ना होता है. साथ ही, दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि जल संसाधन का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाए ताकि पूरे शहर में समान आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.’
सक्सेना का यह बयान राजधानी में पानी की गंभीर समस्या को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकारों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच आया है. दिल्ली की जल संसाधन मंत्री आतिशी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं, उनका आरोप है कि हरियाणा सरकार आवश्यक मात्रा में पानी की आपूर्ति करने के लिए सहमत नहीं हुई.
आतिशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के अपने हैंडल पर एक वीडियो में कहा, ‘यह मेरे उपवास का दूसरा दिन है. दिल्ली में पानी की भारी कमी है. दिल्ली को अपने पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है. दिल्ली को कुल 1005 एमजीडी पानी मिलता है जो दिल्ली के घरों में सप्लाई किया जाता है. इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है, लेकिन पिछले कई हफ्तों से यह केवल 513 एमजीडी ही छोड़ रहा है.’
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi AAP, Vk saxena, Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed