अब हवाई जहाज से अमेरिका जाएगा यूपी का आम किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
अब हवाई जहाज से अमेरिका जाएगा यूपी का आम किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
Mango Export: अब उत्तर प्रदेश के आम किसानों को अपने आम की अच्छी कीमत मिलेगी. दरअसल, अब इन आमों के लिए जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर बनेगा. इसके बाद इन आमों को सीधे फ्लाइट के जरिए अमेरिका निर्यात किया जाएगा.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: अब उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध दशहरी आम अमेरिका और यूरोप के बाजार में अपना जलवा बिखेरेगा. इसके लिए ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना की जाने की तैयारी प्राधिकरण की तरफ से शुरू कर दी गई. यह सेंटर निजी सार्वजनिक भागीदारी यानी कि (पीपीपी) मॉडल पर पूरी तरह से आधारित रहेगा.
रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर बनने से होगा फायदा
जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना होने से यूपी के किसान अपने दशहरी और चौसा आमों को अमेरिका और यूरोप के बाजारों में निर्यात करने में सक्षम होंगे. अगर अभी मौजूदा समय की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश को कर्नाटक के मलूर स्थित इनोवा एग्री बायो पार्क में रेडिएशन उपचार के लिए भेजा जा रहा है.
केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान यानी की सीएफटीआरआई के निर्देशक दामोदरन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि काकोरी माल मलिहाबाद क्षेत्र से लगभग 2200 कृषि संस्थान से जुड़कर आधुनिक लाभ पहले से ही उठा रहे हैं और गुणवत्तापूर्ण आम तैयार कर रहे हैं. दामोदरन ने बताया कि संस्थान कागज के थैले की आपूर्ति और उचित सलाह देकर किसानों को सहायता करेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed