कभी थे दिल्ली के सरताज केजरीवाल अब विपक्ष के नेता बनने के काबिल भी न बचे
Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की तस्वीर साफ हो चुकी है. ढाई दशक से भी ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के हाथ दिल्ली का सिंहासन लगा है. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. AAP सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भी चुनाव हार गए हैं.
![कभी थे दिल्ली के सरताज केजरीवाल अब विपक्ष के नेता बनने के काबिल भी न बचे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-8-2025-02-18071ab5282d5f6ef48962953585be97-3x2.jpg)