धौलपुर में बजरी पर बवाल माफियाओं ने पुलिस पर ताने हथियार

Dholpur News : बजरी के अवैध दोहन के लिए प्रदेशभर में चर्चा में रहने वाले धौलपुर में एक बार फिर इसको लेकर बवाल हो गया है. यहां बजरी माफिायाओं ने पुलिस को डराने के लिए उस पर तंमचा तान दिया. पुलिस ने माफियाओं का मुकाबला तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर में बजरी पर बवाल माफियाओं ने पुलिस पर ताने हथियार