छठ पूजा पर आत‍िशी सरकार ने क‍िया ऐसा काम होने लगी तारीफ केजरीवाल ने दी बधाई

अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि दिल्ली सरकार ने इस साल पूरी दिल्ली में 1800 से अधिक जगहों पर छठ पूजा के लिए व्यवस्था की है. ताक‍ि लोगों को पूजा करने के ल‍िए कहीं दूर न जाना पड़े.

छठ पूजा पर आत‍िशी सरकार ने क‍िया ऐसा काम होने लगी तारीफ केजरीवाल ने दी बधाई
नई दिल्ली. दिल्ली की आत‍िशी सरकार ने छठ पूजा के ल‍िए खास तैयारी की. 1800 से अधिक जगहों पर छठ पूजा के लिए व्यवस्था की गई. उनके ल‍िए सारे इंतजाम क‍िए गए. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद छठ पूजा में शामिल होकर लोगों को बधाई दी. साथ ही शानदार इंतजाम के ल‍िए सरकार की तारीफ की. अरविंद केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली विधानसभा के ईस्ट किदवई नगर में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने पूर्वांचली भाई-बहनों व माताओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य द‍िया. छठी मैया की पूजा की और सभी छठ व्रतियों का आशीर्वाद लिया. अरविंद केजरीवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि वह आप सभी को खुशियां दें और सभी के घर में खूब बरकत दें. दिल्ली सरकार ने इस साल पूरी दिल्ली में 1800 से अधिक जगहों पर छठ पूजा के लिए व्यवस्था की है. दावा क‍िया क‍ि 2015 में 250 से भी कम जगहों पर छठ पूजा का आयोजन होता था और व्रतियों को पूजा करने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था. इस बार सबकी कॉलोनी और मोहल्ले में छठ पूजा का आयोजन किया गया है, ताकि लोग अच्छे से पूजन कर सकें. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सुबह ट्वीट करके भी सभी को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी थीं. छठी मैया सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाएं और सभी की मनोकामनाएं पूरी करें. Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Chhath Puja, Delhi AAPFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 22:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed