ओखाला शाहीन बाग नहीं दिल्ली की इस मुस्लिम बहुल सीट पर क्यों मचा बवाल
Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. वहीं कहीं-कहीं पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. दिल्ली की ओखला और शाहीन बाग विधानसभा में नहीं बल्कि सीलमपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान वोटर्स ने धीमी वोटिंग का आरोप लगया. वहीं बीजेपी ने बुर्के में वोट डालने वाली महिलाओं को फर्जी वोटर बताया है.
![ओखाला शाहीन बाग नहीं दिल्ली की इस मुस्लिम बहुल सीट पर क्यों मचा बवाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Voting-2025-02-1bedf8d83f9f04a9f38e0261c0a7d1d0-3x2.jpg)