सीएम केजरीवाल का सिंगापुर टूरः मुख्यमंत्री का एलजी को जवाब कहा- क्षेत्राधिकार की बात हो तो पीएम विदेश जा ही नहीं सकते
सीएम केजरीवाल का सिंगापुर टूरः मुख्यमंत्री का एलजी को जवाब कहा- क्षेत्राधिकार की बात हो तो पीएम विदेश जा ही नहीं सकते
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि क्षेत्राधिकार को लेकर ही बात की जा रही है तो प्रधानमंत्री अपने प्रवासों के दौरान भी राज्यों का मुद्दा उठाते हैं जो उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है.
नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर जाने की बात पर चल रही चर्चा और एलजी के उन्हें वहां न जाने की बात कहने के बाद अब मुख्मंत्री ने पत्र लिख करारा जवाब दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान एक पत्र के माध्यम से कहा कि यदि संवैधानिक प्राधिकारियों के प्रवासों को लेकर निर्णय उनके क्षेत्राधिकार को देखते हुए किया जाए तो एक हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे में तो प्रधानमंत्री भी किसी विदेशी दौरे पर नहीं जा सकेंगे क्योंकि ज्यादातर दौरों के दौरान वे राज्यों की ही बातें करते हैं, ऐसे में ये उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Arvind Kejriwal, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 17:10 IST