हिंदुत्व को इस थ्योरी से काटते हैं केजरीवाल लेकिन PM को लेकर बोलते हैं झूठ

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेयर चुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा झूठ बोल दिया, जिससे खुद उनको भी शर्म आ जाएगी. पढ़ें यह रिपोर्ट...

हिंदुत्व को इस थ्योरी से काटते हैं केजरीवाल लेकिन PM को लेकर बोलते हैं झूठ
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. मंदिरों का चक्कर भी खूब काट रहे हैं और बीजेपी पर हमला भी खूब कर रहे हैं. केजरीवाल के अंदाज से लगता है कि वह राजनीतिक बातें कम, आध्यात्मिक बातों से ‘आप’ कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करना चाहते हैं. कार्यकर्ताओं को पांडवों और कौरवों की कहानी बता कर जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वह बोलते-बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर झूठी बातें भी बोल देते हैं. प्रधानमंत्री दो दिनों से विदेश में हैं, लेकिन केजरीवाल की नजर में पीएम मोदी दिल्ली में ही हैं. कौरवों और पांडवों की थ्योरी समझाते-समझाते श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र की महिमा का बखान भी करने लगते हैं. अरविंद केजरीवाल रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली के सभी ‘आप’ मंडल प्रभारियों के साथ संवाद किया. इस मौके पर केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, दिल्ली सरकार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दे रही है. भाजपा वालों को इन सब को बंद करने के लिए दिल्ली में सत्ता चाहिए. दोस्तों, आज से कई सदियों पहले कुरुक्षेत्र में एक धर्मयुद्ध हुआ था. कौरवों और पांडवों के बीच में. कौरवों के पास अथाह शक्ति थी, अथाह सेना थी. अथाह पैसा था, पांडवों के पास श्री कृष्ण भगवान थे और कुछ नहीं था. हमारे पास भी भगवान हैं ये मैं साबित करना चाहता हूं. आने वाला दिल्ली का चुनाव एक धर्मयुद्ध है. भगवान हमारे साथ है ये तीन दिन पहले मेयर चुनाव में पता चला.’ आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है। तीन दिन पहले इसका संकेत मिला जब हम Mayor चुनाव जीते। BJP को उम्मीद थी कि वो मेयर चुनाव जीतेंगे और पूरा सदन सिविक सेंटर से बीजेपी मुख्यालय रैली निकालता हुआ जाएगा और वहाँ प्रधानमंत्री पहुँचकर ट्वीट करेंगे कि वो बस दिल्ली जीत ही गए। लेकिन… pic.twitter.com/SeFE18CEq9 — AAP (@AamAadmiParty) November 17, 2024

केजरीवाल का नया अवतार
केजरीवाल कहते हैं, ‘मेयर चुनाव में ये लोग पूरी तैयारी करके आए थे. इतने इतने तोड़ लिए इतने खरीद लिए. पता नहीं क्या-क्या कर के ये लोग आए थे. उनकी पूरी कैलकुलेशन थी कि ये मेयर का चुनाव जीत रहे हैं. इन्होंने सिविक सेंटर से बीजेपी दफ्तर तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी. मेरे को बीजेपी वाले एक आदमी ने कहा कि इनको पूरा विश्वास था कि मेयर चुनाव जीत रहे हैं. आखिरी वोट काउंटिंग तक इनके सबसे बड़े नेता सदन में बैठे रहे. इंतजार कर रहे थे कि अब नतीजे आएंगे. इन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी सिविक सेंटर से बीजेपी हेडक्वार्टर तक रैली निकालने की तैयारी थी. ये भी तैयारी थी कि प्रधानमंत्री भाषण देने आएंगे. बीजेपी को बहुत बड़ा बनाने की कोशिश थी. लेकिन, श्रीकृष्ण तो अपने साथ थे. अन्होंने पता नहीं क्या सुदर्शन चक्र चलाया कि तीन वोट से हम जीत गए.’

कौरवों और पांडवों की लड़ाई से क्यों तुलना?
केजरीवाल आगे कहते हैं, ‘इससे ये साबित होता है कि वो इतने अथाह शक्तिशाली और अथाह पैसावाले और अथाह रिसोर्ज वाले हैं. हम तो कुछ भी नहीं हैं. उनके सामने तो छोटी पार्टी हैं. एक चौथाई स्टेट में और एक फूल स्टेट में सरकार है. लेकिन, ऊपर वाला हमारे साथ है. मेरा कोई बिगाड़ नहीं सकता. मैं जब जेल में था तब भी मेरी यही ताकत थी. मेयर चुनाव के बाद ये तिलमिला गए हैं और पागल हो गए हैं. जिस तरह से इनके बड़े-बड़े नेता ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और आज अनिल झा आप में शामिल हुए हैं. ये तिलमिला गए हैं. इसलिए हमलोगों को दिमाग से मेहनत करनी होगीं और प्लानिंग के साथ करनी होंगी.आपकी तैयारी है ना?

अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जोरदार हमला तो बोल रहे हैं. लेकिन, इस दौरान उनका झूठ भी पकड़ा जा रहा है. जैसे, जिस मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी मुख्यालय में आने की उन्होंने कहा. वह सच नहीं लग रहा है. क्योंकि, प्रधानमंत्री तो एक दिन पहले ही तीन देशों की यात्रा पर विदेश निकल गए. जब अरविंद केजरीवाल रविवार को भाषण दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया में द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर से नवाजने का बाद कार्यक्रम चल रहा था. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी किस विमान से बीजेपी मुख्यालय तुरंत पहुंच जाते?

Tags: Aap vs bjp, Arvind kejriwal, Pm narendra modi