दिल्लीवाले नहीं सुधरेसैकड़ों लोगों की जेब हुई ढीली आतिशी सरकार मालामाल
दिल्लीवाले नहीं सुधरेसैकड़ों लोगों की जेब हुई ढीली आतिशी सरकार मालामाल
Delhi Pollution News: दिल्ली में वायु प्रदूषण की हालत खराब हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से AQI 400 के पार बना हुआ है. इसे देखते हुए GRAP-3 लागू कर दिया गया है. इसके तहत कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एयर पॉल्यूशन की स्थिति और भी खराब हो गई. AQI का लेवल और ऊपर जाकर महानगर के कई क्षेत्रों में यह गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया. GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय किए गए हैं. GRAP-3 के तहत निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली प्रशासन ने पहले दिन 5.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. बता दें कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं. दिल्ली में दोपहर बाद चार बजे पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 417 रहा, जिसके साथ ही यह शहर देश में सबसे प्रदूषित रहा.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक गंभीर श्रेणी की हवा स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी खतरा पैदा करती है और पहले से बीमार लोगों पर बहुत बुरा असर डालती है. सीपीसीबी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से श्री अरबिंदो मार्ग को छोड़कर सभी में AQI गंभीर श्रेणी में था, जिसमें एक्यूआई 400 से ऊपर रहा. दिल्ली के बाद हरियाणा के जींद में 394 एक्यूआई के साथ दूसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जबकि बहादुरगढ़ 388 AQI के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने के बाद क्या है स्कूलों का हाल? AQI की हालत अभी भी गंभीर
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन
GRAP-3 के तहत शुक्रवार को पाबंदियां लगाई गईं. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और अन्य की टीमें ने नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर लगभग 550 चालान जारी किए, जिससे GRAP-3 के तहत प्रतिबंधों के पहले दिन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस ने पीयूसीसी नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
मंत्री गोपाल राय का आरोप
शनिवार को कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर बसों के निरीक्षण के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित पड़ोसी राज्य प्रतिबंध के बावजूद बीएस-4 डीजल बसें भेजकर राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ा रहे हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों की ओर इशारा करते हुए राय ने कहा, ‘भाजपा सरकारें एयर पॉल्यूशन को और बदतर बनाने के लिए जानबूझकर दिल्ली में डीजल बसें भेज रही हैं, जो मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत प्रतिबंधित है.’ प्रदूषण से निपटने के प्रयासों के तहत गोपाल राय ने घोषणा की कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की कुल 84 एनफेर्समेंट टीमें और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीमें तैनात की गई हैं.
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 23:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed