केरल के कन्नूर में SDPI सदस्य के घर पर फेंके गए देसी बम कोई हताहत नहीं
केरल के कन्नूर में SDPI सदस्य के घर पर फेंके गए देसी बम कोई हताहत नहीं
पुलिस ने बताया कि घटना उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के पनूर इलाके में देर रात करीब दो बजे हुई. पनूर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ और विस्फोटक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है.
कन्नूर (केरल). केरल में दो दिन पहले कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई व्यापक हिंसा के मद्देनजर रविवार को यहां इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के एक सदस्य के घर पर देसी बम फेंके गए.
पुलिस ने बताया कि घटना उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के पनूर इलाके में देर रात करीब दो बजे हुई. पनूर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ और विस्फोटक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है. हमलावरों और उनके मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
पुलिस ने कहा कि मकान को कितना नुकसान पहुंचा है, इसका पता लगाया जा रहा है, जबकि टीवी चैनल द्वारा दिखाए जा रहे दृश्यों में घर के बाहर टूटे हुए शीशे और फर्श की टाइल दिखाई दे रही हैं.
पीएफआई ने कथित आतंकी गतिविधियों को लेकर की गई कार्रवाई के खिलाफ 23 सितंबर को सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया था. इस दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों में नकाबपोश लोगों और उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था. उन्होंने सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त और पुलिसकर्मियों व आम लोगों को घायल कर दिया था. साथ ही, दुकानों में तोड़फोड़ की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala News, PFIFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 15:45 IST