कोरोना ने बढ़ाई चिंता देश में बीते 24 घंटे के अंदर 17092 नए मामले 29 मौतें दर्ज

Coronavirus Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 17,092 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी की दर 4.14 प्रतिशत है.

कोरोना ने बढ़ाई चिंता देश में बीते 24 घंटे के अंदर 17092 नए मामले 29 मौतें दर्ज
नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ाने लगी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 17,092 नए मरीज मिले हैं और 29 लोगों की मौत दर्ज की गई है. डेली पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14684 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4189 मरीज महाराष्ट्र में 3724 केरल में और 1321 तमिलनाडु में कोरोना से बाहर आए. रिकॉर्ड में अब तक 4,28,51,590 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से मौतों की बात करें तो पिछले एक दिन में सबसे अधिक 4 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. उसके बाद दिल्ली में 3, पंजाब और केरल में 2-2 लोगों की जानें गईं. बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति कोरोना से लड़ाई हार गया. इसके अलावा 13 मौतें केरल की हैं, जो रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिविटी की डेली दर 4.14 फीसदी और वीकली दर 3.56 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के अंदर एक्टिव मामलों में 2379 की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा सक्रिय मामले पश्चिम बंगाल में 1283 और तमिलनाडु में 1064 बढ़े. गुजरात के 247 को छोड़कर बाकी राज्यों में एक्टिव केस इससे कम ही रहे. सक्रिय मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र में 944 की कमी दर्ज की गई. इसी के साथ कुल सक्रिय केस 1,09,568 हो गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona Update, COVID 19FIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 10:02 IST