कांग्रेस सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक के लिए निकाला मार्च राहुल गांधी भी शामिल

महंगाई और बेरोजगारी पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए. पार्टी उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक के लिए निकाला मार्च राहुल गांधी भी शामिल
नr दिल्ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी तथा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर)वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय से अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. महंगाई और बेरोजगारी पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए. पार्टी उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं, सांसदों के हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है। कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल सकते हैं. अभी तक कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर बड़े अपडेट्स जान लीजिए.विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है.बारिश की फुहारों के बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. असम की राजधानी गुवाहाटी में महंगाई और बेरोजगारी का कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. उन्होंने यहां "राजभवन घेराव" विरोध का आयोजन किया है.बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध शुरू होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन की इजाजत दी जानी चाहिए. विपक्ष के विरोध से ही सत्ताधारी सरकार को मदद मिलती है. लेकिन वे (भाजपा) केवल हिंदू-मुसलमान की राजनीति करने में रुचि रखते हैं.डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 7 एलकेएम के पास जवान तैनात कर दिये गए हैं. कांग्रेस ने बेरोजगारी और महंगाई पर अपने देशव्यापी विरोध के हिस्से के रूप में यह भी घोषणा की है कि सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेतृत्व आज "पीएम हाउस घेराव" में भाग लेंगे.बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी. बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा किया है कि पार्टी के सांसद संसद से "चलो राष्ट्रपति भवन" का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता "पीएम हाउस घेराव" में भाग लेंगे.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है। मूल्य वृद्धि सभी को प्रभावित करती है. एक राजनीतिक दल के रूप में और निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हम लोगों के बोझ और भय की शिकायतों को आवाज देने के लिए बाध्य हैं. हम यही कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CongressFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 12:06 IST