कांग्रेस का किंग कौन शशि थरूर ने ठोंकी ताल राहुल गांधी या अशोक गहलोत से होगी टक्कर- जानें 10 खास बातें

देश की सबसे पुरानी और प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोनिया गांधी से से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्हें सोनिया गांधी से चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई. वहीं अशोक गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बताए जा रहे हैं और इसके बाद मुकाबला शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच होगा.

कांग्रेस का किंग कौन शशि थरूर ने ठोंकी ताल राहुल गांधी या अशोक गहलोत से होगी टक्कर- जानें 10 खास बातें
नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी और प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. दो साल के लंबे अंतराल के बाद अगले महीने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी में बदलाव के सबसे प्रबल समर्थकों में से एक शशि थरूर ने आंतरिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से से मुलाकात की और खबर है कि उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है. सूत्रों ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक गहलोत होंगे. इधर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस की कई राज्य कमेटियां प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं. इन दिनों राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से शुरू की गई भारत जोड़ों यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताल ठोकने को तैयार हैं. देखें 10 प्वाइंट में पूरी खबर…कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह 30 सितंबर तक चलेगी.शशि थरूर के सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला हो सकता है. सोनिया गांधी से मुलाकात में शशि थरूर ने उनसे खुद के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात कही, जिसके जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि संगठन के चुनाव इसीलिए करवाए जा रहे हैं, ताकि जो भी व्यक्ति अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहता है वो लड़ सके.कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा कांग्रेस पार्टी एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवा रही है. कोई भी नेता अध्यक्ष पद के चुनाव में दावेदारी ठोक सकता है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस राय के रहे हैं कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुना जाना चाहिए. संगठन में चुनाव की प्रक्रिया उसी के तहत चल रही है.गांधी परिवार से किसी के भी अध्यक्ष नहीं बनने की सूरत में अशोक गहलोत दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और वह अध्यक्ष बन सकते हैं. ताजा घटनाक्रम के बाद गहलोत के करीबियों ने कहा कि गहलोत चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें. कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ये प्रस्ताव पास करवाया.गहलोत के करीबी कहते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर उनको अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का निर्देश देते हैं तो वह उसको मानेंगे. मतलब अगर गांधी परिवार का कोई अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं कूदता है तो यह लड़ाई गहलोत बनाम शशि थरूर हो सकती है.कांग्रेस में एक तरफ संगठन चुनाव और नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों ने प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की अपील की है. बाकी राज्य भी जल्दी ही इस बाबत प्रस्ताव पास करेंगे.भारत जोड़ो यात्रा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से उनके अध्यक्ष बनने की बाबत सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ कहा था कि उन्होंने फैसला कर लिया है और समय आने पर बताएंगे. राहुल ने कि अगर वह अध्यक्ष नहीं बनते हैं तब उनसे पूछना चाहिए कि वे क्यों नहीं बने? राहुल गांधी से जुड़े सूत्र कहते हैं कि हालांकि उनको मनाने की कोशिश अब भी जारी है, लेकिन अब तक उन्होंने चुनाव लड़ने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है. सोनिया गांधी प्लान बी पर भी काम कर रही हैं और अशोक गहलोत सहित कई अन्य नेताओं के नाम पर भी विचार कर रही हैं जो कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं.श्रीमती गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी के 2019 की चुनाव हार के बाद पद से हटने के बाद पार्टी के अंतरिम प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था. उस समय उन्हें लगता था कि मामला जल्द ही चुनावों के माध्यम से सुलझा लिया जाएगा.मूल रूप से 28 नेताओं के समूह के सदस्य जिन्होंने एक संगठनात्मक बदलाव की मांग की. शशि थरूर तब से चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot, Congress President, New Delhi news, Rahul gandhi, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 23:06 IST